EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कोऑपरेटिव चुनाव में केकेएससी की निर्विरोध जीत


जामुड़िया.

कुनुस्तोड़िया कोलियरी कोऑपरेटिव चुनाव में तृणमूल कांग्रेस समर्थित आइएनटीटीयूसी से जुड़ी कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. यह चुनाव मूल रूप से 31 जुलाई को नौ सदस्यों के लिए होना था, लेकिन किसी अन्य संगठन द्वारा नामांकन नहीं दाखिल करने के कारण अब बिना मतदान के संपन्न हो गया. जानकारी के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया दो दिनों तक चली. केकेएससी की ओर से मनोज मंडल, संजय चौधरी, धनंजय कहार, संतोष माजी, लक्ष्मीणा देवी, मौहम्मद आलीम अंसारी, बबली चक्रवर्ती, पार्थ सारथी कुंडू और आशीष मंडल ने नामांकन दाखिल किया. अंतिम तिथि तक कोई प्रतिद्वंद्वी सामने नहीं आया, जिससे केकेएससी ने पूरे बोर्ड पर निर्विरोध कब्जा कर लिया.

जीत का जश्न और श्रमिकों का भरोसा

इस जीत के बाद केकेएससी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गयी. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और हरे अबीर-गुलाल लगाकर खुशी मनाई. तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता प्रेमपाल सिंह ने कहा कि यह जीत श्रमिकों के विश्वास और संगठन की मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि जीते हुए सभी सदस्य कोलियरी श्रमिकों के हित में काम को प्राथमिकता देंगे, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. साथ ही उन्होंने सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है