EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गुरुकुल में क्या हुआ उस रात? 13 वर्ष के छात्र की मौत पर परिजन बोले- ये सामान्य नहीं हो सकता!


Suspicious Student Death: शाहजहांपुर के गुरुकुल महाविद्यालय में कक्षा 6 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. कान-नाक से खून निकल रहा था. फर्श धोया गया, चटाई और DVR पुलिस ने जब्त की. परिजन ने अनहोनी की आशंका जताई, पुलिस जांच में जुटी है.

Suspicious Student Death: शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र स्थित रुद्रपुर गांव के गुरुकुल महाविद्यालय में कक्षा 6 के छात्र अनुराग यादव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. छात्र के कान और नाक से खून निकल रहा था. जब परिजन पहुंचे तो बेटे का शव मेडिकल कॉलेज में मिला. उन्होंने इसे सामान्य मौत मानने से इनकार करते हुए कार्रवाई की मांग की.

चार बजे मिला अचेत हालत में, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

गुरुकुल की प्राचार्य डॉ. धारणा ने बताया कि सुबह करीब चार बजे छात्रों को योग के लिए जगाया जा रहा था, तब छात्र प्रमुख को अनुराग अचेत अवस्था में मिला. उसे पहले एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों जगह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटनास्थल पर फर्श धोया गया, चटाई पुलिस ने कब्जे में ली

अनुराग के पिता जब शव लेने पहुंचे तो कुछ बोल नहीं सके. साथ आए परिजनों ने बताया कि गुरुकुल में जहां अनुराग सोया था, वहां फर्श को धो दिया गया था. चटाई पर खून था, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर जब्त किया है. फोरेंसिक टीम ने मौके पर वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कर सैंपल लिए.

डीवीआर कब्जे में, जांच में जुटी पुलिस

एसपी राजेश द्विवेदी और सीओ ज्योति यादव मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गुरुकुल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ले ली है. स्टाफ का कहना है कि रात में सभी छात्र सामान्य रूप से सोए थे और सुबह ही घटना की जानकारी हुई.

अनुराग के साथ सो रहा था माधव, हाथ पर लगा खून

परिजनों ने बताया कि अनुराग के साथ गांव के अन्य बच्चे भी गुरुकुल में पढ़ते हैं. उसी के पास सो रहे छात्र माधव के हाथ पर खून लगा मिला, जिससे घटना की जानकारी मिली. छात्र निशांत को पहले ही उसके पिता ले गए थे क्योंकि वह वहां सहज महसूस नहीं कर रहा था.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, जांच में जुटा प्रशासन

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सीओ तिलहर ने कहा कि सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौत की वजह को लेकर परिजन और प्रशासन दोनों ही फिलहाल सवालों के घेरे में हैं.