EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

OnePlus 13R: फुल पैसा वसूल स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जानिये टॉप फीचर्स


OnePlus 13R को भारत में आये अब काफी समय हो चुका है। लॉन्ग टर्म इस्तेमाल के बाद इस फ़ोन का रियर रिव्यू हम आपके लिए आये हैं। करीब 6 महीने इस फोन को यूज़ करने के बाद हम आपको बता रहे हैं क्या वाकई इस फोन में दम है? अमजेन इंडिया पर इस फोन की कीमत 42,997 रुपये से शुरू होती है। अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे है…

OnePlus 13R: कीमत और वेरिएंट

  • 12GB+256GB: 42,997 रुपये
  • 16GB+512GB: 47,998 रुपये

डिजाइन और डिस्प्ले

OnePlus 13R एक  मिड रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन है। इस फोन का डिजाइन प्रीमियम है। फोन का वजन 206g है। यूज़ करने पर यह बहुत हैवी फील नहीं देता। यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। इसलिए धूल-मिट्टी से बचाव होता है। इस फोन में 120Hz के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले ब्राइट और कलरफुल है। इस फोन में वीडियो, फोटो और गेम्स में मजा आएगा। धूप में भी आप डिस्प्ले को आसानी से देख सकते हैं।

—विज्ञापन—

कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए OnePlus 13 R में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का वाइड कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा सेंसर मिलता है। लो लाइट में यह फ़ोन काफी अच्छा प्रदर्शन करता है। दिन में काफी अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। इस फोन से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है,

प्रोसेसर और परफॉरमेंस

OnePlus 13 R में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है और यह प्रोसेसर काफी दमदार है। हैवी यूज़ करने पर भी यह फोन न स्लो होता है ना ही हैंग होता है। यह भी एक AI बेस्ड फोन है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी लगी है जो 80W SUPERVOOC के साथ आती है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह फ़ोन एक दिन बहुत आराम से निकाल देता है। अगर आप हैवी यूज़ करते हैं तो आपको शाम तक फिर से चार्ज करना पड़ता है। 6 महीने बाद भी इस फोन को इस्तेमाल करने पर कोई दिक्कत नहीं हुई। ओवरआल OnePlus 13 R एक दमदार और बढ़िया फ़ोन है। यह एक बेहतर फोन है, जो डेली यूज के हिसाब से वैल्यू फॉर मनी है…

—विज्ञापन—