EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के इन 8 जिलों में आज भयंकर बारिश का अलर्ट, अन्य इलाकों में कैसा रहेगा मौसम… जानिए IMD की चेतावनी


Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम इन दिनों हर रोज बदल रहा है. कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है तो कहीं लोगों को गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है. इस बीच आज मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया. इन 8 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है.

ये सभी 8 जिले हैं शामिल

मौसम विभाग की मानो तो, जिन 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें नवादा, गया, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार और पूर्णिया शामिल है. हालांकि, बाकी के जिलों में लोगों को गर्मी सताएगी. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की स्थिती कमजोर पड़ रही है. ट्रफ लाइन के मध्य भारत की ओर शिफ्ट होने से पूरे राज्य में बारिश की संभावना कम हो गई है.

बाकी जिलों में कैसा रहेगा मौसम ?

इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से यह भी बताया गया कि, अगले सात दिनों तक बिहार के किसी भी जिले में भयंकर बारिश होने की संभावना नहीं है. यानी कि अधिकांश हिस्सों में गर्मी पड़ सकती है. सिर्फ दक्षिणी और पूर्वी बिहार के कुछ इलाकों में ही हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इसके साथ ही फुहारों वाली बारिश हो सकती है.

तापमान बढ़ने से सताएगी गर्मी

आने वाले दिनों में तापमान की बात करें तो, राजधानी पटना सहित कई जिलों में तापमान बढ़ने को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है. 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहने की आशंका है. हालांकि, रात के वक्त तापमान 26 से 28 डिग्री के आसपास रहेगा. लेकिन, उमस वाली गर्मी लोगों को महसूस होगी.

Also Read: Patna News: सड़कों से गायब हो जाएंगे 40 हजार ऑटो व इ-रिक्शा! चालकों के किया हड़ताल का ऐलान, यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें..