EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत का सीरीज पर कब्जा, पर आखिरी वनडे में इंग्लैंड ने मारी बाजी, वैभव सूर्यवंशी ने सीरीज में मचाई खलबली


IND U19 vs ENG U19: भारतीय अंडर-19 टीम सोमवार को यहां पांचवें युवा वनडे मैच में इंग्लैंड अंडर-19 से सात विकेट से हार गयी. भारत ने हालांकि शनिवार को चौथा मैच 55 रन से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली थी. भारत ने पांचवें और आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद नौ विकेट पर 210 रन बनाए. इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 113 गेंदें शेष रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया.

मैच में भारत की शुरुआत खराब रही. कप्तान आयुष म्हात्रे (1) और विहान मल्होत्रा (1) तीन ओवर के अंदर ही आउट हो गए. उस समय स्कोर सिर्फ नौ रन था. युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी (42 गेंदों में 33 रन) भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने राहुल कुमार (21) के साथ मिलकर 51 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर पारी को संभाला. यह साझेदारी खतरनाक होती उससे पहले ही सूर्यवंशी तीन चौके और दो छक्के लगाने के बाद  सेबस्टियन मॉर्गन की गेंद पर एलेक्स ग्रीन को कैच देकर आउट हो गये.

वैभव के आउट होने के बाद राहुल कुमार भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और ग्रीन की गेंद पर बीजे डॉकिन्स को कैच थमा बैठे. विकेटकीपर हरवंश पंगालिया (24), कनिष्क चौहान (24) और दीपेश देवेंद्रन (0) भी लगातार अंतराल विकेट गंवाते रहे. हालांकि आरएस अंबरीश ने 81 गेंदों में छह चौकों की मदद से जुझारू 66 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा और टीम के स्कोर को 9 विकेट के नुकसान पर 210 तक पहुंचाया.

इंग्लैंड की पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बेन मेयस के नाबाद 82, बीजे डॉकिन्स के 66 और कप्तान थॉमस रेव के 37 गेंदों में नाबाद 49 रनों की मदद से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. मेयस ने अपनी 76 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया, जबकि डॉकिन्स ने अपनी 53 गेंदों की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े. इंग्लैंड ने 31.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 211 रन बना लिए. भारत के लिए लेग-स्पिनर नमन पुष्पक ने 65 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि दीपेश देवेंद्रन ने अपने सात ओवरों में 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

पांच मैचों की सीरीज में भारत के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 355 रन बनाए. उनका औसत 71.00 रहा और उन्होंने एक शानदार शतक समेत कई अहम पारियां खेलीं. इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रियू ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 93.33 के औसत से 280 रन बनाए, जबकि भारत के विहान मल्होत्रा ने 243 रन बनाए. रॉकी फ्लिंटॉफ और बेन डॉकिंस ने क्रमश: 222 और 220 रन बनाकर टॉप 5 में जगह बनाई.

सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाजी में इंग्लैंड के एलेक्स फ्रेंच और जैक होम सबसे सफल रहे, जिन्होंने 3-3 मैचों में 8-8 विकेट चटकाए. भारत के कनिष्क चौहान और आरएस अंबरिश ने भी 5-5 पारियों में 8-8 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, नमन पुष्पक ने 3 मैचों में 6 विकेट, एलेक्स ग्रीन ने 5 और सेब मोर्गन ने 5 विकेट झटके. इन गेंदबाजों की बदौलत सीरीज में गेंदबाजों का असर भी बराबर देखने को मिला.

वियान मुल्डर ने लारा का 400* का रिकॉर्ड क्यों नहीं तोड़ा? खुद बताई ये बड़ी वजह

DPL में कोहली का भतीजा और सहवाग का बेटा होंगे आमने-सामने, इन टीमों ने खेला दांव

बेन स्टोक्स को ढूंढना होगा गिल का तोड़, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने अपनी ही टीम को ललकारा