EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रणबीर की रामायण से बॉबी देओल का पत्ता साफ? निभाने वाले थे ये अहम किरदार


Ramayana: बॉलीवुड में इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की जबरदस्त चर्चा है. रणबीर कपूर, सई पल्लवी, यश और सनी देओल जैसे बड़े सितारों से सजी यह फिल्म 2026 में दिवाली पर रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट ग्लिंप्स वीडियो सामने आया था, जिसने दर्शकों में उत्साह भर दिया. वीडियो के बाद फिल्म की कास्ट को लेकर एक और बड़ी चर्चा शुरू हो गई कि क्या बॉबी देओल फिल्म ‘रामायण’ में कुंभकर्ण की भूमिका निभा रहे हैं? अब इसपर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

रामायण में नहीं होंगे बॉबी देओल?

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बॉबी देओल, फिल्म में रावण (जिसे यश निभा रहे हैं) के भाई कुंभकर्ण का किरदार निभाते नजर आएंगे. लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट में इस बात का खंडन किया गया है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने स्पष्ट किया है कि “यह खबरें पूरी तरह से अफवाह हैं. बॉबी देओल का नाम इस प्रोजेक्ट से जुड़ा ही नहीं है. लोग कास्टिंग को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, लेकिन सच यह है कि इस किरदार के लिए उनकी कोई कन्फर्म एंट्री नहीं हुई है.”

‘रामायण’ की अब तक की फाइनल कास्ट

  • राम – रणबीर कपूर
  • सीता – सई पल्लवी
  • रावण – यश
  • हनुमान – सनी देओल
  • लक्ष्मण – रवि दुबे

बजट और रिलीज डेट

बता दें कि फिल्म दो भागों में बनाई जा रही है. पहला भाग 2026 दिवाली और दूसरा भाग 2027 दिवाली पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 835 करोड़ रुपये के मेगा बजट पर तैयार किया जा रहा है.

स्टार कास्ट फीस

नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर को दोनों भाग के लिए 75-75 करोड़ मिल रहे हैं. वहीं, साई पल्लवी को 12 करोड़ रुपये और यश को दोनों भाग के लिए 50-50 करोड़ फीस मिल रही है.

यह भी पढ़े: Ramayana Star Cast Fees: रणबीर कपूर या यश, कौन बना हाईएस्ट पेड एक्टर, साई पल्लवी के जेब में आए बस इतने