EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तीन पंचायतों में मतदान कल


प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड के तीन पंचायतों यथा सहुली, पकड़ी व रजनपुरा में पंचायत उपचुनाव को लेकर चल रहा चुनाव प्रचार सोमवार की शाम थम गया. नौ जुलाई को मतदान होना है, जिसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस उपचुनाव में दो मुखिया व एक सरपंच समेत कुल 03 पदों पर वोटिंग होगी. जहां सहुली व पकड़ी में मुखिया पद के पांच-पांच प्रत्याशी तो रजनपुरा में सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने जनसंपर्क में पूरी ताकत झोंक दी. गांव-गांव घूमकर वोटरों से संपर्क स्थापित कर रहे है.वहीं मतदान 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. 11 जुलाई को मतगणना होगी. चांदपुर वितरणी नहर में पानी देने की जिप सदस्य ने की मांग सिसवन, नहरों में पानी नही होने से किसान परेशान हैं. पानी की प्रतीक्षा में किसान अपनी खेती को करने में कई तरह की परेशानी झेलने को विवश हैं. मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी से सिसवन प्रखंड के चांदपुर वितरणी नहर में पानी उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि वितरणी नहर के अगल-बगल में करीब दो सौ बिगहा से अधिक जमीन है. इस नहर से दर्जनों गांवों के किसानों को लाभ होता है.इस वर्ष बरसात नहीं के बराबर होने के कारण पानी के अभाव में धान की रोपनी नहीं हो पा रही है. किसान अशोक सिंह, जगलाल साह, दीपनारायण शर्मा, मो. इस्लाम, नरसिंह राम, राजकिशोर सिंह आदि ने बताया कि इस नहर से सिसवां कला, चांदपुर, रामपुर, निजामपुर, हुसेनाबंगरा सहित दर्जनों गांव को लाभ मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है