ENG vs IND: शुभमन गिल के तकनीकी रूप से मजबूत खेल और शांत स्वभाव ने इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क बुचर पर काफी प्रभाव डाला है जिनका मानना है कि भारतीय टेस्ट कप्तान ने काफी समीक्षा के बावजूद विराट कोहली के चौथे नंबर के स्थान को आसानी से अपने नाम कर लिया है. भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे बुचर मेहमान टीम के बल्लेबाजों विशेषकर गिल, लोकेश राहुल और यशस्वी जायसवाल से काफी प्रभावित हैं. ये तीनों ही बल्लेबाज 10 जुलाई से लार्ड्स में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले शतक जड़ चुके हैं. गिल के शानदार प्रदर्शन में तीन शतक शामिल हैं और उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट मैच में अपने बल्लेबाजी औसत को लगभग 35 से 42 से अधिक तक पहुंचा दिया है. Ben Stokes to find a solution of Gill former England legend challenged his own team
भारत का टेस्ट कप्तान होना बड़ी बात
बुचर ने पीटीआई से कहा कि कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज में गिल ने जो किया है वह बेहद खास है. बुचर ने कहा, ‘विश्व खेलों में ऐसे ज्यादा काम नहीं हैं जिनमें भारतीय क्रिकेट कप्तान होने जितना दबाव और समीक्षा होती है, सही है ना? यह तो बताने की जरूरत नहीं कि आप कोहली की जगह भर रहे हैं या तेंदुलकर की जगह (दोनों ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की).’ इंग्लैंड के लिए 1997 से 2004 के बीच 71 टेस्ट मैच खेलने वाले इस 52 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘इसमें काफी अधिक दबाव हैं और अब तक उन्होंने इसे काफी आसानी से अपनाया है. वह बेहद की सहज और धैर्यवान नजर आता है.’
सीरीज से पहले गिल के रवैये और तकनीक पर कुछ सवाल थे लेकिन इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने चार पारियों में 585 रन बनाकर इस बहस को निकट भविष्य के लिए बंद कर दिया है. बुचर ने कहा, ‘तकनीकी रूप से उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से खेला है. इसलिए सीरीज की शानदार शुरुआत हुई है. मेरा मतलब है कि हो सकता है कि इस सीरीज के अंत तक उनके पास कुछ रिकॉर्ड हों. उन्होंने पहले ही काफी रन बना लिए हैं. तो उनके पास क्या है? श्रृंखला में पहले ही 600 रन बना चुके हैं. यह एक अविश्वसनीय शुरुआत रही है.’
राहुल और जायसवाल के प्रदर्शन से भी खुश हैं बुचर
उन्होंने भारत के कमजोर निचले क्रम का जिक्र करते हुए कहा, ‘इंग्लैंड को मध्य क्रम में उनका तोड़ ढूंढना होगा क्योंकि जब आप शुरुआती तीन या चार बल्लेबाजों को आउट कर देते है तो निचले क्रम को समेटना थोड़ा आसान हो जाता है.’ बुचर राहुल से काफी प्रभावित हैं जिन्होंने पिछले 24 महीनों में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर और नीचे दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जायसवाल और राहुल की सलामी जोड़ी तुरंत हिट हो गई है. बुचर ने कहा, ‘मैंने राहुल को खेलते देखा है, हम इंग्लैंड में 2021 की सीरीज में वापस जाते हैं और उन्होंने रोहित के साथ शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की.’
तकनीकी रूप से बहुत मजबूत हैं गिल
उन्होंने कहा, ‘तो तकनीकी रूप से वह शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी के लिए बहुत उपयुक्त दिखता है. यह तथ्य है कि वह अब लंबे समय तक चलने वाला है, उम्मीद है कि उस स्थिति में उसका औसत बहुत जल्दी 40 से ऊपर चला जाएगा क्योंकि तकनीकी रूप से वह शानदार है.’ बुचर ने कहा, ‘मुझे उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना बहुत पसंद है और जायसवाल एक पीढ़ी में एक बार मिलने वाली प्रतिभा है. नंबर तीन भारत के लिए थोड़ा मुश्किल है. पहले टेस्ट के बाद (साई) सुदर्शन के लिए खुद को बाहर पाना थोड़ा कठिन था और अब करुण नायर को सीरीज के दौरान तीन, चार असफलताएं मिलीं हैं.’
ये भी पढ़ें…
‘मैं अब ठीक हूं, डॉक्टरों ने कहा है…’, आकाश दीप की बहन ज्योति का बयान आया सामने
फिर टूटते-टूटते रह गया ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, इस वजह से चूक गए दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर