Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, भोजन करते समय दिशा और स्थान का विशेष महत्व होता है. ऐसे में अगर आप गलत दिशा में बैठकर खाना खाएंगे, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में किस जगह पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए.
Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र को जीवन की खुशहाली और तरक्की से जोड़कर देखा जाता है. मान्यता है कि घर का हर कोना अपनी एक विशेष ऊर्जा से भरा होता है. अगर वास्तु के नियमों का पालन कर काम किया जाए, तो सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे परिवार में सुख-शांति और आर्थिक प्रगति बनी रहती है. ऐसे में सोने से लेकर खाने तक वास्तु में बताए नियमों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. खाना किस जगह बैठ के खा रहे हैं यह भी व्यक्ति की खुशहाली में बहुत मायने रखती है. अगर आप इन 3 जगहों पर बैठ के खा रहे हैं, तो तुरंत ही आदत को बदल लें, नहीं तो बाद में बहुत पछताना पड़ सकता है.
- कुछ लोग बहुत ही आराम पसंद ख्याल के होते हैं, जिसकी वजह से बेड पर बैठ के ही खाना खा लेते हैं. लेकिन ऐसा करने से व्यक्ति को बचना चाहिए, क्योंकि इससे व्यक्ति की हेल्थ बिगड़ सकती है. आपको मानसिक समस्या से गुजरना पड़ सकता है. इसके अलावा, यह भी माना जाता है कि बेड पर बैठकर खाने से व्यक्ति को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: सोच-समझकर दें तोहफा, नहीं तो बन सकती हैं दुर्भाग्य का दरवाजा, जानिए वास्तु टिप्स
- अक्सर घरों में मम्मी खाना बनाती रहती हैं और बच्चे उनके पास ही ताजा खाने के चक्कर में गैस-चूल्हे के पास ही खाने लगते हैं. लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि इससे घर में अशांति छा जाती है.
- नियमों के मुताबिक, व्यक्ति को पूजा घर के पास बैठकर खाना खाने से बचना चाहिए, क्योंकि पूजा का स्थान घर में सबसे पवित्र जगह मानी जाती है. ऐसे में अगर आप पूजा घर के पास खाना खाते हैं, तो वह जगह अपवित्र हो जाती है, जो कि बहुत ही अशुभ माना जाता है. ऐसा करना भगवान का अपमान माना जाता है. इससे घर में अशांति का माहौल और आर्थिक नुकसान होने की संभावना रहती है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में इस दिशा में बनाए सीढ़िया, जो लाएंगे आपके जीवन में रौनक, अपनाएं ये वास्तु उपाय
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.