EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Nothing Phone 3 Vs OnePlus 13: कौन सा स्मार्टफोन है वैल्यू फॉर मनी, खरीदने से पहले करें चेक


Nothing Phone 3 स्मार्टफोन हाल ही में भारत में आया है। यह पहली बार है जब नथिंग कंपनी अपना सबसे महंगा फोन लेकर आई है। इस फोन का सीधा मुकाबला OnePlus 13 से माना जा रहा है। इन दोनों ही फोन्स की कीमतें लगभग समान हैं। लेकिन डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस तक के मामले में इन दोनों में से कौन सा मोबाइल ज्यादा बेहतर है? किसे खरीदना वैल्यू फॉर मनी साबित होगा? आइये जानते हैं…

कीमत और वेरिएंट

Nothing Phone (3) की कीमत

  • 12GB RAM + 256GB: 79,999 रुपये
  • 16GB RAM + 512GB: 89,999 रुपये

OnePlus 13 की कीमत

  • 12GB RAM + 256GB: 69,999 रुपये
  • 16GB RAM + 512GB: 76,999 रुपये
  • 24GB RAM + 1TB: 89,999 रुपये

डिजाइन और डिस्प्ले

Nothing Phone (3) का डिजाइन इम्प्रेस नहीं करता। यह सबसे खराब दिखने वाला स्मार्टफोन है। स्टूडेंट्स और यंग यूजर्स को यह फोन भले ही पसंद आ जाये, लेकिन कुछ समय के बाद आप इससे बोर जरूर हो सकते हैं। वहीं OnePlus 13 का डिजाइन बेहतर प्रीमियम है और इम्प्रेस भी करता है। यह फोन यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी पसंद आएगा।

—विज्ञापन—

डिस्प्ले की बात करें तो Nothing Phone (3) में 6.67-इंच का एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। यह 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिल्ला Glass 7i से सेफ्टी मिलती है।

OnePlus 13 5G में LTPO AMOLED पैनल वाला 6.82-इंच की 2K+ डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है और यह 4500 निट्स ब्राइटनेस से लैस है। इस डिस्प्ले को क्रिस्टल शिल्ड शील्ड सिरेमिक ग्लास से सेफ्टी मिलती है। डिस्प्ले दोनों ही फोन्स के अच्छे हैं, लेकिन डिजाइन और डिस्प्ले के मामले में OnePlus 13 5G एक कदम आगे है।

—विज्ञापन—

प्रोसेसर और परफॉरमेंस

Nothing Phone (3) में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है और यह फोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड Nothing OS 3.5 पर काम करता है। वहीं OnePlus में स्नैपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्रॉयड 15 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 15 पर काम करता है।

कैमरा

Nothing Phone (3) में सेल्फी के लिए 50MP सेल्फी कैमरा दिया जबकि इसके रियर में कुल चार कैमरे दिए हैं, खास बात ये है कि चारों कैमरे 50MP के हैं। OnePlus 13 के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है जबकि इसके रियर में Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

नतीजा : फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में Nothing Phone की ब्रांड वैल्यू अभी बहुत स्ट्रोंग नहीं है, कंपनी अनौखे डिजाइन पर काम करती है, लेकिन यह जरूरी भी नहीं हर अलग डिजाइन ग्राहकों को पसंद भी आये Nothing Phone (3) में फीचर्स भले ही अच्छे हो लेकिन इसका डिजाइन और ज्यादा कीमत इस फोन के कमजोर पहलू हैं।

जबकि OnePlus 13 अपने डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के मामले में काफी मजबूत फोन है और यह वैल्यू फॉर मनी भी है। फ्लैगशिप सेगमेंट में इस OnePlus काफी स्ट्रोंग ब्रांड है जिसका फायदा कंपनी के प्रीमियम फोन्स को भी मिलता है।

यह  भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ला रही है दो नई SUV, इस बार EV और हाइब्रिड पर होगा फोकस