Bhojpuri: सावन में हो भोजपुरी गीतों की बारिश! ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ में माही श्रीवास्तव ने महादेव से मांगा सपनों जैसा वर
Bhojpuri: सावन का महीना आते ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बोलबम गीतों की बहार शुरू हो गई है. इस साल 2025 में भी कई नए बोलबम गाने रिलीज होने लगे हैं. इसी कड़ी में सिंगर शिल्पी राज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया बोलबम गाना ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ रिलीज हो गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है और रिलीज होते ही इसने फैंस के दिलों में जगह बना ली है.
अपने मन जैसा दूल्हा चाहती है माही
गाने में माही श्रीवास्तव भोलेनाथ के बड़े मंदिर में पूजा करती दिख रही हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि माही भोले बाबा से अपने लिए बिल्कुल सपने जैसा दूल्हा मांग रही हैं. वो शिवलिंग पर जल चढ़ाकर भोलेनाथ से दुआ करती हैं कि उन्हें वैसा ही दूल्हा मिले जैसा वो चाहती हैं. गाने के बोल काफी प्यारे हैं और शिल्पी राज की आवाज ने इसमें चार चांद लगा दिए हैं. सिंगर शिल्पी राज ने कहा कि ये गाना उन्होंने बहुत दिल से गाया है और इसे गाते वक्त उन्हें अलग ही अनुभव हुआ. वहीं माही श्रीवास्तव ने भी कहा कि भोले बाबा की महिमा ही कुछ ऐसी है कि उनसे जो भी मांगा जाता है, वो पूरा जरूर होता है.
यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है गाना
माही को इस गाने को शूट करने में उन्हें बहुत मजा आया और वो चाहती हैं कि उनके फैन्स इस गाने को खूब पसंद करें. ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ गाने के निर्माता वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार हैं. इस खूबसूरत बोलबम गीत को विजय चौहान ने लिखा है जबकि इसका संगीत अजय सिंह एजे ने तैयार किया है. सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ेगा. ऐसे में ये गाना भोले भक्तों के लिए बिल्कुल सही तोहफा साबित हो रहा है. भोजपुरी बोलबम गीतों के शौकीनों के लिए शिल्पी-माही की जोड़ी का ये नया गीत खास तोहफे से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: प्रवेश लाल के नए रोमांटिक गाने में छलका पत्नी का दर्द, ‘हम बारिश बन के आ जाईब’ में दिखा प्यार का संगम
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पहले रानी और अब आम्रपाली! फिल्म के सेट पर ये सब करती है भोजपुरी एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
The post Bhojpuri: सावन में हो भोजपुरी गीतों की बारिश! ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ में माही श्रीवास्तव ने महादेव से मांगा सपनों जैसा वर appeared first on Prabhat Khabar.