पिछले साल टेलिकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान महंगे किये थे, लेकिन अब फिर से ग्राहकों को झटका लगने वाला है। मोबाइल रिचार्ज प्लान एक बार फिर से 12% महंगे हो सकते हैं। दरअसल इस साल मई महीने में एक्टिव मोबाइल यूजर्स की संख्या में काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसे देखते हुए टेलिकॉम कंपनियां एक बार फिर से प्लान महंगे करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में एक बार फिर इसका सीधा असर उन ग्राहकों पर ज्यादा पड़ेगा जो पूरे सालभर का या बड़ा पैक रिचार्ज करवाते हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि दाम बढ़ने के बाद ग्राहक फिर से अपना नंबर पोर्ट करवा सकते हैं।
मई में बढ़े यूजर्स
इस साल मई में 74 लाख एक्टिव यूजर्स बढ़े हैं, यह काफी अच्छी ग्रोथ है। आंकड़ो के मुताबिक पिछले 29 महीनों की तुलना में यह सबसे ज्यादा है। ऐसे में एक्टिव यूजर्स की संख्या 108 करोड़ तक पहुंच चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 5 महीनों में यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं।
- Jio से 55 लाख एक्टिव यूजर्स जुड़े
- Airtel से 13 लाख नए एक्टिव यूजर्स जुड़े
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की भी जानकारी मिली है कि इस साल मई में जो यूजर्स बढ़े हैं वो महंगे रिचार्ज कराने वाले नहीं थे बल्कि वो ऐसे यूजर्स हैं सिम को अपने किसी जरूरी काम के लिए इस्तेमाल करते हैं। ऐसे यूजर्स के पास कई सिम होते हैं। ब्रोकरेज कंपनी Jefferies के मुताबिक एयरटेल और जिओ जैसी कंपनियों को यूजर्स में बढ़ोतरी से मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा करने का मौका मिल गया है। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि Vi के यूजर्स लगातार कम हिते जा रहे हैं, ऐसे में ज्यादा फायदा Airtel और Jio को होगा।
बेहतर नेटवर्क की जरूरत
शुरुआत में Jio की तरफ से काफी अच्छा नेटवर्क यूजर्स को मिलता था, लेकिन पिछले काफी समय से नेटवर्क काफी खराब है जिसकी वजह यूजर्स को डेटा इस्तेमाल करने में दिक्कतें आ रही हैं। इसके अलावा एयरटेल की सर्विस अब पहले से काफी बेहतर हुई है।
यह भी पढ़ें: इस महीने आ रहे हैं OnePlus के दो जबरदस्त स्मार्टफोन, कैमरे से लेकर परफॉरमेंस पर रहेगा फोकस