Patna Auto Strike: पटना में मंगलवार और बुधवार को ऑटो और इ-रिक्शा मिलने में आपको दिक्कत हो सकती है. दरअसल, सभी ऑटो संघ ने 8 और 9 जुलाई को पटना में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इस दौरान ऑटो और इ-रिक्शा नहीं चलेंगे. राजधानी में नये ट्रैफिक नियम के विरोध में यह फैसला लिया गया है. दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान करके कहा गया है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो ये हड़ताल और आगे बढ़ सकता है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
पटना में ऑटो और इ-रिक्शा चालकों ने दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान कर दिया है. संघ के नेताओं ने संयुक्त रूप से बयान जारी करके कहा है कि जिला प्रशासन हमारी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए दो दिन ऑटो और इ-रिक्शा चालकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया. साथ ही यह आगाह भी किया कि अगर इस दो दिवसीय हड़ताल से उनकी समस्या का हल नहीं निकला तो फिर आगे बैठक करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर वो चले जाएंगे.
ALSO READ: बिहार के इस जिले में आज इंटरनेट बंद रहेगा, मुहर्रम जुलूस में झड़प के बाद बिगड़ा माहौल…
पटना के लोगों को सफर करने में होगी दिक्कत
इस दो दिवसीय हड़ताल के ऐलान के बाद पटना के लोगों को कहीं सफर करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर ऑटो और इ-रिक्शा नहीं चलते हैं तो ओला-उबर जैसे कैब सर्विस पर लोड बढ़ेगा.
बिहार बंद का दिखा असर, तो और बढ़ सकती है परेशानी
इधर, 9 जुलाई को विपक्ष ने बिहार बंद का ऐलान भी किया है. इस दिन अगर बंद का असर अधिक रहा तो सवारियों को असुविधा हो सकती है. अक्सर देखा गया है कि अगर बंद प्रभावी रहा तो दोपहर तक वाहनों की आवाजाही कम रहती है. लोग वाहन नहीं मिलने पर पैदल ही जाते दिखते हैं. साथ में अब ऑटो-इ रिक्शा चालकों की हड़ताल भी है जिससे पटना में लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
The post Patna News: पटना में कल से दो दिन ऑटो और इ- रिक्शा नहीं चलेंगे! ड्राइवरों ने हड़ताल का किया है ऐलान appeared first on Prabhat Khabar.