EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के इस जिले में आज इंटरनेट बंद रहेगा, मुहर्रम जुलूस में झड़प के बाद बिगड़ा माहौल…


मुहर्रम को लेकर रविवार को बिहार के अलग-अलग जिलों में ताजिया जुलूस निकाला गया. इस दौरान कई जगहों पर आपसी झड़प के मामले भी आए. कटिहार में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जुलूस के दौरान पथराव हुए. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस झड़प में पुलिसकर्मी समेत कई लोग जख्मी भी हुए. स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है. लेकिन सावधानी के तौर पर 24 घंटे के लिए कटिहार में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है.

कटिहार में मुहर्रम जुलूस में हिंसक झड़प

कटिहार में रविवार को मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकला था. इस दौरान शहर के नया टोला महावीर मंदिर चौक पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. जैसे ही सूचना मिली एसडीपीओ, डीएसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने में पुलिस जुट गयी. लेकिन स्थिति कंट्रोल में नहीं देख पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरती और लाठीचार्ज कर दिया. जिससे भीड़ तितर-बितर हुआ और पथराव रूका.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में सुस्त पड़ा मानसून, अब तापमान बढ़ेगा, इन जिलों में आज वज्रपात का अलर्ट…

डीएम-एसपी और पूर्व डिप्टी सीएम भी पहुंचे

इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी पथराव में जख्मी हो गए. एक बाइक समेत कुछ अन्य वाहनों के भी क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे. लोगों को शांत कराया गया. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और एमएलसी अशोक अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराया.

क्यों बंद किया गया इंटरनेट?

घटना को लेकर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी ने कहा कि छिटपुट घटना हुई थी. अब स्थिति पूरी नियंत्रण में है. सावधानी के तौर पर 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गयी है. ताकि कोई अफवाह नहीं फैले. इधर, प्रशासन और प्रबुद्ध लोगों ने लोगों से संयम बरतने और अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

क्यों बिगड़ा माहौल?

दरअसल, जब बारबन्ना का ताजिया जुलूस शहर का भ्रमण करते हुए नया टोला महावीर मंदिर के पास पहुंचा तो अखाड़ा में ही शामिल लोगों का आपस में विवाद हो गया. इस दौरान एक स्थानीय महिला को चोट लग गयी. जब उसके पति ने विरोध किया तो अखाड़ा में शामिल अराजक तत्वों ने उसके पति को पीट दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ और पत्थरबाजी शुरू हो गयी. पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया. स्थिति अब नियंत्रण में है.