EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

| Jharkhand Weather Heavy Rain Flash Flood Alert by IMD


Jharkhand Weather: मौसम के लिहाज से झारखंड पर अगले 24 घंटे भारी हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कम से कम 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि 12 जिलों पर बाढ़ का खतरा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. आईएमडी के हाइड्रोमेट डिवीजन के फ्लैश फ्लड गाइडेंस सेल ने कहा है कि 7 जुलाई की शाम 5:30 बजे तक राजधानी रांची समेत 12 जिलों में अचानक बाढ़ आ सकती है.

फ्लैश फ्लड गाइडेंस सेल ने दी बाढ़ की चेतावनी

फ्लैश फ्लड गाइडेंस सेल ने पूरे देश के लिए मौसम की चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा है कि झारखंड के साथ-साथ छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के दर्जनों जिलों पर सोमवार को बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

झारखंड के इन 12 जिलों में आ सकती है बाढ़

फ्लैश फ्लड गाइडेंस सेल ने कहा है कि मानसून की बारिश के दौरान गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और बोकारो जिले में बाढ़ आने की आशंका है. उधर, मौसम केंद्र ने कहा है कि मानसून ट्रफ झारखंड के डालटनगंज से गुजर रहा है. इसका असर सोमवार को देखने को मिलेगा.

Flash Flood Alert For Jharkhand 1 1
फ्लैश फ्लड गाइडेंस सेल ने कई राज्यों के लिए जारी किया है अचानक बाढ़ का अलर्ट. फोटो : प्रभात खबर

इन 8 जिलों में 7-11 मिमी तक होगी बारिश

मौसम केंद्र रांची ने 8 जिलों (गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम) में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि 8 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश (7 से 11 सेंटीमीटर तक) होगी, तो कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Jharkhand Weather: झारखंड में सक्रिय मानसून

मौसम केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून सक्रिय रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई. लातेहार के चंदवा में सबसे ज्यादा 90.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. राज्य का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 32.8 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेंटीग्रेड गुमला में रिकॉर्ड किया गया. डालटनगंज में रविवार को 19.6 मिलीमीटर वर्षा हुई.

417.2 मिलीमीटर हुई झारखंड में बारिश

झारखंड में अब तक 417.2 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 69 फीसदी अधिक है. झारखंड में 1 जून से 6 जुलाई तक 246.2 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी. इस बार मानसून झारखंड पर मेहरबान रहा और अब तक 4 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य या उससे अधिक बारिश हुई है. कई जिलों में तो 100 से 150 फीसदी तक अधिक बारिश हुई है.

इसे भी पढ़ें

Murder in Gumla: गुमला में व्यवसायी की दिनदहाड़े भुजाली मारकर हत्या

देवघर के आस्तिक गैंग का गुर्गा धनबाद में गिरफ्तार, पिस्टल और गोली बरामद

झारखंड में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश, किस जिले में कितना बरसा मानसून, यहां देखें रिकॉर्ड

धनबाद, गढ़वा समेत झारखंड के 5 जिलों में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, वर्षा-वज्रपात का अलर्ट