Bihar News: बिहार में बारिश के मौसम आते ही सांपों ने अपना कहर बरपाने लगे हैं. बिहार के अलग -अलग जिलों में सांप के काटने से कई लोगों को जान गांवनी पड़ी. सांप काटने की खबर पश्चिमी चंपारण के मैनाटांड प्रखंड से भी आ रही है. वहीं मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य के सामने एक मेडिकल स्टोर में छिपे सांप ने शनिवार को दुकानदार के पुत्र आकाश पटेल को काट लिया. आकाश को शनिवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. समस्तीपुर में भी सर्पदंश से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है. एक चौंकाने वाली खबर बिहारशरीफ से भी आ रही है, जहां परिजनों ने सांप काटने पर हॉस्पीटल ले जाने के वजाय झांड़ फूंक के चक्कर में फंस गये, जिसके वजह से एक महिला की मौत हो गयी. मधुबनी के जयनगर में अस्पताल पहुंचने से पहले सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गयी. सुपौल के जदिया में सर्पदंश से एक युवती जख्मी हो गयी , जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रही है.
दुकान में घुसे सांप ने दुकानदार के पुत्र को काटा, मौत
बेतिया के मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक मेडिकल स्टोर में छिपे सांप ने शनिवार को दुकानदार के पुत्र आकाश पटेल को काट लिया. कुछ घंटे बाद आकाश पटेल ने अपने पिता विनय पटेल को बताया कि मुझे कुछ काट लिया है. तब उसके पिता और अन्य लोगों ने देखा तो पता चला कि इसे तो सांप ने काटा है. दुकान की छानबीन की गयी तो एक कोबरा सांप मिला. तुरंत आकाश पटेल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया रेफर कर दिया गया. परिजनों के द्वारा तुरंत आकाश पटेल को बेतिया लाया गया. जहां शनिवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
सर्पदंश से बुजुर्ग की मौत
समस्तापुर के उजियारपुर प्रखंड के बेलारी निवासी स्व केदार चौधरी के पुत्र अरुण कुमार चौधरी (65) को शनिवार की रात में विषैले सांप ने काट लिया. सांप डंसने के बाद झाड़-फूंक कराने के चक्कर में पूरे शरीर में विष फैल गया. उसके बाद परिजन इलाज के लिए समस्तीपुर ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उनके आवास पर उमड़ पड़ी. मुखिया संतोष कुमार झा, राजद नेता कृष्ण कुमार सहनी, सरपंच योगेन्द्र सिंह ने अरुण कुमार चौधरी के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त की है.
झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश से महिला की मौत
बिहारशरीफ के करायपरसुराय में झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश के शिकार एक महिला की मौत हो गयी. घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र क सतरजाबांग गांव की है. मृतक महिला सतरजाबांग गांव निवासी महेश प्रसाद के 40 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी है. शनिवार को उर्मिला देवी गांव के गली में बैठी थी और इसी दौरान वह सर्पदंश से घायल हो गयी. इसके बाद परिजनों ने जहर उतारने के लिए झाड़-फूंक कराना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे उसकी स्थिति बिगड़ती चली गयी. स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजन अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में इलाज के लिए लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई.
अस्पताल पहुंचने के पहले सर्पदंश से एक बच्चे की मौत
मधुबनी के जयनगर प्रखंड क्षेत्र के डोड़वार पंचायत के अन्तर्गत भैरवनगर ग्राम वार्ड नंबर 12 में शंकर यादव के दो वर्षीय पुत्र सिद्धांत कुमार को जहरीले सांप ने काट लिया. सांप के काटने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने तुरंत उसे उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल जयनगर ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया, हालांकि अनुमंडल अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया. इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है. घर में चीख-पुकार मची हुई है. बच्चे की मां गीता कुमारी को रो-रो कर बुरा हाल है.
सर्पदंश से युवती जख्मी, चल रहा इलाज
सुपौल जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलुवाहा पंचायत के वार्ड नंबर 07 में रविवार की दोपहर सर्पदंश से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार पिलुवाहा निवासी भवेश ऋषिदेव की 18 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी मूंग के खेत में घास काट रही थी. इसी दौरान उसे एक विषैले सांप ने बाएं पैर में डंस लिया. सर्पदंश के बाद अंशु कुमारी की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक बीएन पासवान की निगरानी में इलाज चल रहा है. – रंजन कुमार की रिपोर्ट
Also Read: Bihar Politics: नवादा में जदयू नेता पत्नी के साथ बदलेंगे दल, तेजस्वी यादव के मंच पर राजद में होंगे शामिल