‘देश को अपमानित करने वाली बात’, PTI ने बिलावल पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बयान ठीक नहीं
Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान की निंदा की है. पीटीआई ने कहा कि राजनीति में बिलावल अभी अपरिपक्व हैं. पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी पीटीआई के प्रवक्ता शेख वकास अकरम ने बिलावल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीपीपी नेता बिलावल राजनीति में अभी अपरिपक्व हैं. उन्होंने कहा ‘‘हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि बिलावल भारत को खुश करने के लिए इतने उत्सुक क्यों हैं.’’ अकरम ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री बार-बार साबित कर रहे हैं कि उनमें राजनीतिक परिपक्वता और दूरदर्शिता का अभाव है. अकरम ने कहा कि ‘‘बिलावल पाकिस्तान की विदेश नीति में भ्रम और विरोधाभास का प्रतीक बन गए हैं.
क्या था बिलावल का बयान
पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो ने शुक्रवार को कहा था कि उनके देश को विश्वास बहाली के उपाय के रूप में जांच के दायरे में आए व्यक्तियों को भारत को प्रत्यर्पित करने में कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते नई दिल्ली इस प्रक्रिया में सहयोग करने की इच्छा दिखाए. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल ने कहा था ‘‘हम जिन मुद्दों पर चर्चा करते हैं, आतंकवाद उनमें से एक है और मुझे यकीन है कि पाकिस्तान एक व्यापक वार्ता के तौर पर इनमें से किसी भी चीज का विरोध नहीं करेगा.’’ बिलावल ने यह बयान लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को संभावित समझौते और सद्भावनापूर्ण रुख के तहत भारत को प्रत्यर्पित करने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था.
देश को अपमानित करने वाला बयान- अकरम
पीटीआई प्रवक्ता अकरम ने कहा कि बिलावल का प्रस्ताव गलत है और पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है तथा ऐसे बयान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश को अपमानित करते हैं. राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद दोनों को पाकिस्तान ने प्रतिबंधित कर रखा है, जबकि 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य षड्यंत्रकारी हाफिज सईद वर्तमान में आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए 33 साल की सजा काट रहा है. इसी तरह संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित अजहर को भी प्राधिकरण ने प्रतिबंधित कर रखा है. (भाषा)