Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन हुआ है. सिर्फ निरहुआ और उनकी टीम ने ही नहीं, बल्कि भोजपुरी के कई और कलाकारों ने भी फिल्म को प्रमोट किया. इसमें आम्रपाली दुबे भी शामिल रही. फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को काफी पसंद आया था और इसी वजह से लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. इसी बीच भोजपुरी एक्टर और सिंगर प्रदीप पांडे चिंटू भी अपनी नई फिल्म ‘ओम’ को 4 जुलाई को रिलीज करने वाले थे. लेकिन रिलीज से सिर्फ एक दिन पहले चिंटू ने फिल्म की रिलीज डेट बदल दी.
एक दिन पहले प्रदीप पांडे का पोस्ट
फिल्म के रिलीज के एक दिन पहले 3 जुलाई को प्रदीप पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि किसी टेक्निकल वजह से फिल्म ‘ओम’ 4 जुलाई को रिलीज नहीं हो रही है. जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट बताई जाएगी. उन्होंने फैंस से कहा कि वो भी फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए उतने ही उत्साहित हैं, जितना कि उनका हर फैन. साथ ही उन्होंने लिखा कि अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें. बता दें, फिल्म का डायरेक्शन सुनील माझी ने किया है और इसे ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है.
फैंस के रिएक्शंस
प्रदीप पांडे के पोस्ट पर कई फैंस ने मजेदार कमेंट किए. किसी ने कहा कि एक दिन पहले टेक्निकल प्रॉब्लम कैसे हो गई? सीधे बोलिए कि आप निरहुआ की फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ से भिड़ना नहीं चाहते थे इसलिए पीछे हट गए. वहीं कुछ फैंस ने लिखा कि जब भी फिल्म रिलीज होगी, वो जरूर देखने जाएंगे. फिल्म ‘ओम’ का ट्रेलर अभी तक नहीं आया है, लेकिन इसके पोस्टर शेयर किए गए हैं. पोस्टर देखकर पता चलता है कि फिल्म में एक्शन भरपूर होगा. अब फैंस को सिर्फ इसकी नई रिलीज डेट का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू ने ‘कजरौटा’ गाने में किया जबरदस्त रोमांस, मुस्कान खान संग लगाए जमकर ठुमके
ये भी पढ़ें: Rudra-Shakti Movie: इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी विक्रांत सिंह और अक्षरा की फिल्म, महादेव की कृपा से पूरी होगी ‘रूद्र-शक्ति’ की प्रेम कहानी?