EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

’20वीं सदी के टाइपराइटर 21वीं सदी के सॉफ्टवेयर नहीं चला सकते,’ BRICS में बोले पीएम मोदी


BRICS Summit: 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “AI के युग में, जहां प्रौद्योगिकी हर हफ्ते अपडेट होती है, यह स्वीकार्य नहीं है कि एक वैश्विक संस्थान 80 साल में एक बार भी अपडेट न हो. 20वीं सदी के टाइपराइटर 21वीं सदी के सॉफ्टवेयर नहीं चला सकते.”

ग्लोबल साउथ अक्सर दोहरे मानदंडों का हुआ शिकार : पीएम मोदी

17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ग्लोबल साउथ अक्सर दोहरे मानदंडों का शिकार रहा है. चाहे विकास की बात हो, संसाधनों के वितरण की बात हो या सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की, ग्लोबल साउथ के हितों को प्राथमिकता नहीं दी गई है. जलवायु वित्त, सतत विकास और प्रौद्योगिकी पहुंच जैसे मुद्दों पर ग्लोबल साउथ को अक्सर सिर्फ औपचारिक इशारे ही मिले हैं.”

20वीं सदी में बनी वैश्विक संस्थाएं चुनौतियों से निपटने में असमर्थ : पीएम मोदी

17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “20वीं सदी में बनी वैश्विक संस्थाएं 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने में असमर्थ हैं. चाहे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे संघर्ष हों, महामारी हो, आर्थिक संकट हो या साइबरस्पेस में नई उभरती चुनौतियां हों, इन संस्थाओं के पास इनका कोई समाधान नहीं है.”