बथनाहा. जिले के बथनाहा प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बथनाहा में शनिवार को प्रारंभ हुआ. प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए बीइओ रामचंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मशाल एक विजन एवं मिशन है खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का. इसके तहत बिहार सरकार छात्र एवं छात्राओं में खेल से संबंधित छुपे हुए हुनर को आगे लाकर विकास के मुख्य धारा में जोड़ना है. प्रतिभागियों से खेल के नियम के अनुरूप खेल प्रत्येक स्पर्धा में भाग लेने को प्रोत्साहित किया. प्रथम दिन के साइकिलिंग प्रतियोगिता में अंडर 16 लड़का में प्रथम आशीष रंजन, द्वितीय नागमणि व तृतीय विक्रम कुमार, अंडर 16 लड़की वर्ग में प्रथम प्रियांचल कुमारी, द्वितीय निरमा कुमारी व तृतीय सानिया खातून, अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम रितेश कुमार, द्वितीय राजू कुमार व तृतीय विराज कुमार तथा अंदर 14 लड़की वर्ग में प्रथम शुभम कुमारी द्वितीय दिव्या कुमारी तथा तृतीय सपना कुमारी रहीं. सफल प्रतिभागियों के बीच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित वरीय प्रधानाध्यापकों के हाथों सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मो तुफैल, विनोद बिहारी मंडल, राकेश कुमार, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, मुजफ्फर आलम, हेमेंद्र कुमार, रामचंद्र प्रसाद, कुमार हरिरंजन, शिव कुमार, नेहा भारद्वाज, पुनीता वर्मा, उमेश मंडल, राजेश कुमार, पंकज कुमार, अजय कुमार, रामबाबू ठाकुर, मनोज कुमार, राकेश ठाकुर, कुमार शशि रंजन व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है