Parth Gautam Free Treatment: पार्थ गौतम के युवा सेवक संघ स्थानीय युवाओं को संगठित करके सामाजिक भागीदारी के माध्यम से बरेली शहर में बदलाव की एक नई इबारत लिखने का प्रयास कर रहा है. यह संगठन न केवल समाज के कमजोर वर्गों की सहायता में सक्रिय है, बल्कि शिक्षा, सड़क सुरक्षा, और सरकारी पहलों में युवा भागीदारी जैसे क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए पार्थ गौतम के युवा सेवक संघ ने गरीबों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है.
Parth Gautam Free Treatment: अस्पताल में किसी का इलाज करना आजकल काफी खर्चीला हो गया है. गरीबों को लिए तो महंगा इलाज और मुश्किलों भरा हो गया है. आए दिन अखबारों और टीवी चैनलों पर ऐसी खबरें पढ़ने-सुनने को मिलती रहती हैं कि इलाज के अभाव में किसी की जान चली गई तो कहीं समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण किसी महिला को सड़क पर ही प्रसव कराना पड़ गया. ऐसे में पार्थ गौतम के युवा सेवक संघ ने गरीबों की सेवा का एक बीड़ा उठाया है. पार्थ गौतम के युवा सेवक संघ ने गरीबों को मुफ्त इलाज की घोषणा की है.
गरीबों को मुफ्त इलाज की घोषणा
बीते दिनों जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में बरेली के युवा समाजसेवी पार्थ गौतम ने अपनी समाजसेवी संस्था युवा सेवक संघ के माध्यम से गरीबों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है. बरेली के मेयर उमेश गौतम की उपस्थिति में पार्थ गौतम ने कहा कि युवा सेवक संघ के ज़रिए मिशन अस्पताल में गरीबों को पूरी तरह नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें डॉक्टर की फीस से लेकर भर्ती, ऑपरेशन, नॉर्मल डिलीवरी, नर्सिंग केयर आदि का खर्च भी शामिल हैं. इस घोषणा के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए ताकि लोग इनका इस्तेमाल कर मुफ्त इलाज की सुविधा पा सकें.

सामाजिक कल्याण की दिशा में कदम
पार्थ गौतम के युवा सेवक संघ स्थानीय युवाओं को संगठित करके सामाजिक भागीदारी के माध्यम से बरेली शहर में बदलाव की एक नई इबारत लिखने का प्रयास कर रहा है. यह संगठन न केवल समाज के कमजोर वर्गों की सहायता में सक्रिय है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा, और सरकारी पहलों में युवा भागीदारी जैसे क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. पार्थ गौतम की माने तो संगठन न केवल हाल-फिलहाल में जरूरी जनहित के मुद्दों जैसे प्याऊ और सार्वजनिक सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, बल्कि आगे चलकर लंबी अवधि के सामाजिक बदलाव जैसे पर्यावरण प्रदूषण, जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी योजनाबद्ध तरीके से काम करने की योजना है.
गौरतलब है कि पार्थ गौतम बीते कुछ सालों से पार्थ गौतम फ़ाउंडेशन के ज़रिए समाज सेवा में सक्रिय हैं. फाउंडेशन जहां गर्मियों में रोजाना हज़ारों राहगीरों को साफ और ठंडा पानी उपलब्ध करवाता है तो वहीं सर्दियों में मुफ़्त चाय की चुस्कियों से सैकड़ों-हज़ारों को गर्माहट का एहसास देता है.