EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gaya: गया में मरीजों के परिजनों को 20 रुपये में मिलेगा खाना, एएनएमएमसीएच  ने जारी किया आदेश



Gaya: सरकारी अस्पतालों में अक्सर यह देखा जाता है कि मरीज को तो खाना मिल जाता है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण परिजन अक्सर भूखे ही रह जाते हैं या पानी पीकर रात गुजारते हैं. पहले एजेंसी के माध्यम से भोजन तैयार होता था, तब खाना बचने पर परिजनों को भी दे दिया जाता था. लेकिन, जब से भोजन की जिम्मेदारी जीविका समूह को मिली है, मरीजों को माप-तौल कर ही खाना दिया जाने लगा है, जिससे मुश्किल से ही उनका पेट भर पाता है. इन तमाम परेशानियों का हल निकालते हुए अब मरीज के परिजनों को भी सस्ते दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. 

20 रुपये में मिलेगा खाना 

अस्पताल परिसर में ‘दीदी की रसोई’ के तहत संचालित कैंटीन में परिजनों को मात्र 20 रुपये में भोजन की थाली उपलब्ध होगी. सरकार ने इस योजना के तहत भोजन की थाली की कुल कीमत 40 रुपये तय की है, जिसमें प्रति थाली 20 रुपये की सब्सिडी सरकार देगी. साथ ही, महंगाई को देखते हुए प्रति वर्ष पांच प्रतिशत की दर से कीमतों में बढ़ोतरी का प्रावधान भी रखा गया है. 

एएनएमएमसीएच में है 1000 बेड 

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) में सुपर स्पेशियलिटी यूनिट समेत एक हजार से अधिक बेड हैं, जहां हर वक्त करीब 600 मरीज भर्ती रहते हैं. प्रत्येक मरीज के साथ औसतन तीन परिजन रहते हैं, जो ज़्यादातर गरीब परिवारों से आते हैं. मरीजों की देखभाल के दौरान परिजनों के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने लिए भोजन की व्यवस्था करना होता है, जिस पर बाहर खाने पर प्रतिदिन 50-100 रुपये तक का खर्च आता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संक्रमण का भी नहीं रहेगा डर

अक्सर पैसे की कमी के चलते परिजन बाहर सस्ते होटलों से खाना लाते हैं, जहां साफ-सफाई का पर्याप्त ध्यान नहीं रखा जाता. इसके कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है. जीविका समूह द्वारा बनाए जाने वाले खाने में सफाई और पौष्टिकता पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे परिजनों को सस्ते दर पर सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सकेगा.

क्या कहते हैं अधीक्षक?

अब सस्ते दर पर मरीज के परिजन और अस्पताल के स्टाफ को पौष्टिक खाना मिल सकेगा. सरकार की ओर से प्रति थाली पर सब्सिडी दी जायेगी. विभाग की ओर से इस संबंध में निर्देश प्राप्त हो गया है और जीविका समूह को भी निर्देश दे दिये गये हैं. जल्द ही यह योजना शुरू की जायेगी, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. (डॉ केके सिन्हा, अधीक्षक, एएनएमएमसीएच)

इसे भी पढ़ें: पटना, गया का नहीं बिहार के इस एयरपोर्ट का रनवे है सबसे बड़ा, जानिए कब से उड़ेंगे जहाज

The post Gaya: गया में मरीजों के परिजनों को 20 रुपये में मिलेगा खाना, एएनएमएमसीएच  ने जारी किया आदेश appeared first on Prabhat Khabar.