EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के इस गांव से रहस्यमय तरीके से लापता हुईं तीन लड़कियां, परिजनों को अनहोनी की आशंका


Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक ही गांव से तीन नाबालिग लड़कियों के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि तीनों किशोरियां गुरुवार को मोतीपुर चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में केवाईसी कराने गई थीं, लेकिन इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग सका है. परिजनों ने थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

अनहोनी की आशंका से परिवार का बुरा हाल

एक लड़की के पिता ने बताया कि शाम तक जब तीनों घर नहीं लौटीं तो पहले रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क किया गया. काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो वे थाने पहुंचे. उन्होंने कहा, “हम लोग गरीब किसान हैं, हमें डर है कि किसी ने बहला-फुसलाकर या जबरन लड़कियों को उठा लिया है. किसी अनहोनी की आशंका से परिवार का बुरा हाल है.”

CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि तीनों लड़कियों के लापता होने की सूचना पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. घटनास्थल और बैंक के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. साथ ही संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

गांव में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है. परिजन और ग्रामीण प्रशासन से लड़कियों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस ने जल्द सुराग मिलने का भरोसा दिलाया है, लेकिन फिलहाल तीनों किशोरियों का कोई पता नहीं चल सका है.

Also Read: