EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मारुति ने दिया 1.85 लाख तक का डिस्काउंट, ऑफर कुछ ही समय के लिए


Maruti Suzuki जुलाई महीने में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए NEXA डीलरशिप पर बिकने वाले कुछ मॉडल पर काफी अच्छा और बड़ा डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने कंपनी अपनी ग्रैंड विटारा, इनविक्टो और जिम्नी पर 1.85 लाख रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। इस डिस्काउंट में एक्सचेंज, स्क्रैपेज बोनस और कैश डिस्काउंट शामिल हैं। आइये जानते हैं इन तीनों कारों पर कितना-कितना डिस्काउंट आपको मिलने वाला है और कब तक यह ऑफर चलेगा इसकी भी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की ये तीनों ही कारें अच्छी है और बेहतर प्रदर्शन करती हैं।

Maruti Jimny

डिस्काउंट: 70,000 रुपये तक

—विज्ञापन—

इस महीने अगर आप मारुति सुजुकी जिम्नी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इस गाड़ी पर 70,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। Jimny के टॉप वेरिएंट Alpha ट्रिम पर ही इस डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता हैम जबकि इसके Zeta वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

कीमत की बात करें तो Jimny  की एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से लेकर 17.62 लाख रुपये तक जाती है। इस डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी डीलर से संपर्क करें।

—विज्ञापन—

Maruti Invicto

  • डिस्काउंट: 1.40 लाख रुपये

इस महीने मारुति इनविक्टो पर आप पूरे 1.40 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके टॉप वेरिएंट Alpha+ ट्रिम पर 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि इसके Zeta+ वेरिएंट पर 1.15 लाख रुपये तक की बचत का मौका दिया जा रहा है।

Maruti Invicto एक फुल साइज़ एमपीवी  है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 25.51 लाख से लेकर 29.22 लाख रुपये तक जाती है। बड़ी फैमिली के लिए यह एक बढ़िया कार साबित हो सकती है।

Maruti Grand Vitara

  • डिस्काउंट: 1.85 लाख रुपये

मारुति की इन कारों 1.85 लाख तक का डिस्काउंट। ऑफर कुछ ही समय के लिए इस महीने मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा पर काफी बड़ा डिस्काउंट दे रही है। डीलरशिप पर अभी भी MY2024 मॉडल के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पर वेरिएंट पर 1.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

जबकि इसके MY2025 मॉडल के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट पर 1.45 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हमारे हिसाब से ग्राहकों को इस साल का मॉडल ही खरीदना चाहिये। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है। कीमत की बात करें तो Grand Vitara की एक्स-शोरूम कीमत 11.42 लाख से लेकर 20.52 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें : सिंगल चार्ज में 500km, महिंद्रा BE 6 और XEV 9e को मिला बड़ा बैटरी पैक, अब इतनी हुई कीमत