EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अमेरिका में ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ बना कानून, ट्रंप ने पिकनिक के दौरान किए हस्ताक्षर |US President Donald Trump


US President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बिग ब्यूटीफुल बिल टैक्स कटौती और व्यय विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए. जिसे लोकप्रिय रूप से ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ के नाम से जाना जा रहा है. इसके साथ ही यह विधेयक अब कानून का रूप ले चुका है.

व्हाइट हाउस में आयोजित एक सैन्य परिवार पिकनिक के दौरान इस कानून पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने इसे अपनी प्रशासनिक उपलब्धियों में एक और बड़ी जीत बताया. इससे एक दिन पहले उन्होंने आयोवा स्टेट फेयरग्राउंड में हजारों समर्थकों के बीच इस विधेयक के संसद से पारित होने का जश्न मनाया था.

क्या है ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’?

यह कानून टैक्स कटौती, खर्चों में पुनर्गठन और सीमा सुरक्षा को लेकर कई बड़े बदलावों को शामिल करता है. प्रमुख प्रावधानों में शामिल हैं:

  • मेडिकेड जैसी सामाजिक योजनाओं में कटौती
  • सीमा सुरक्षा और आव्रजन प्रवर्तन के लिए बजट में भारी वृद्धि
  • सैन्य खर्च में बढ़ोतरी और सामूहिक निर्वासन की तैयारी

ट्रंप ने कहा, “मैंने 2024 में आयोवा के लोगों से जो वादे किए थे, वे अब पूरे हो रहे हैं. यह सिर्फ एक कानून नहीं, बल्कि अमेरिका को फिर से महान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.”

क्या है इसके राजनीतिक मायने

इस विधेयक को प्रतिनिधि सभा में 218-214 के मामूली अंतर से पारित किया गया, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी ने इसका जोरदार समर्थन किया. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कानून ट्रंप के लिए आगामी चुनाव में उनकी स्थिति को और मज़बूत कर सकता है.

चर्चा में रहा ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’

इस विधेयक को लेकर पिछले कई दिनों से अमेरिका की राजनीति में भारी हलचल रही है. समर्थक इसे आर्थिक सुधार और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ज़रूरी बता रहे हैं, जबकि आलोचक इसे गरीब वर्गों और अप्रवासियों के खिलाफ एक कठोर कदम मान रहे हैं.