EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दो दिवसीय अर्जेंटीना दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति माइली से करेंगे मुलाकात


PM Modi Visit Argentina: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय अर्जेंटीना दौरे पर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे और भारत-अर्जेंटीना बिजनेस समिट 2025 में भी हिस्सा लेंगे.

द्विपक्षीय वार्ता और समझौतों की उम्मीद

पीएम मोदी और अर्जेंटीना की राष्ट्रपति माइली के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में डिफेंस, एनर्जी, परमाणु सहयोग, व्यापार और निवेश जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच लिथियम सप्लाई को लेकर भी एक महत्वपूर्ण समझौते की संभावना है, जो भारत की ऊर्जा जरूरतों के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है.

त्रिनिदाद और टोबैगो से अर्जेंटीना तक कैसा रहा सफर

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के साथ वार्ता की और छह द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए. ये समझौते बुनियादी ढांचे, फार्मास्यूटिकल्स और सांस्कृतिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किए गए.

प्रधानमंत्री मोदी की अर्जेंटीना यात्रा को भारत-अर्जेंटीना संबंधों में एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि दोनों देशों के बीच 2019 में रणनीतिक साझेदारी स्थापित की गई थी, और यह दौरा उस साझेदारी को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

ब्राजील जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना दौरे के बाद ब्राजील रवाना होंगे, जहां वह 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और एक राजकीय दौरे पर भी रहेंगे. इससे पहले वे त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर थे, जहां उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद और टोबैगो’ से सम्मानित किया गया यह सम्मान पहली बार किसी विदेशी नेता को दिया गया है.