EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Tata Curvv को खरीदना हुआ फिर महंगा, बढ़ गये इतने दाम


Tata Curvv Price hike: देश में कारों के महंगा होने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर टाटा मोटर्स ने अपनी कूपे-SUV, Curvv की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने इस कार पर 3000 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी वेरिएंट के आधार पर की गई है। लेकिन कर्व के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसे पहले भी पिछले महीने कंपनी ने कर्व की कीमत में 17,000 रुपये तक का इजाफा किया था। आइये जानते हैं इस बार कर्व के किस वेरिएंट में कितना इजाफा हुआ है।

महंगी हुई Tata Curvv

टाटा कर्व के बेस वेरिएंट की कीमत अभी भी 10 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके कुछ वेरिएंट्स की कीमतों बदलाव कर दिया गया है, जबकि कई वेरिएंट की कीमतों को कोई बदलाव नहीं किया गया है।

—विज्ञापन—

ये वेरिएंट हुए महंगे

  • Tata Curvv Creative S GDI टर्बो-पेट्रोल MT
  • Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA
  • Creative+ S GDI टर्बो-पेट्रोल MT
  • Creative+ S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA
  •  Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT
  • Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT
  •  Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA

इन वेरिएंट्स के अलावा बाकी सभी वेरिएंट की कीमत में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

 ये वेरिएंट नहीं हुए महंगे

  • Smart डीजल MT
  • Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन
  •  Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन
  • Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन
  •  Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन
  • Accomplished S डीजल MT डार्क एडिशन
  •  Accomplished S डीजल DCA डार्क एडिशन
  •  Accomplished+ A डीजल MT डार्क एडिशन
  •  Accomplished+ A डीजल DCA डार्क एडिशन

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो टाटा कर्व में 3 इंजन ऑप्शन का ऑप्शन मिलता है, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। इसके 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन को 118 hp की पावर और 170 Nm का टॉर्क मिलता है। जबकि  1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को 123 hp की पावर और 225 Nm का टॉर्क जनरेट मिलता है। इसके अलावा कर्व के 1.5-लीटर डीजल इंजन को 116 hp की पावर और 260 Nm का टॉर्क मिलता है। ये तीनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड DCA  गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आते हैं।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: 7 जुलाई को आएगा Mahindra XUV 3XO का नया वेरिएंट, इस बार मिलेगी ज्यादा सेफ्टी!