EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पटना में शुरू हुई बिहार की पहली ग्रीन पेपर मिल, इतने हजार लोगों को मिलेगा रोजगार


Bihar News: पटना के रुकूनपुरा में शुक्रवार को बिहार की पहली ग्रीन पेपर मिल ‘साहा एंड ब्राइट पेपर प्राइवेट लिमिटेड’ का उद्घाटन हुआ. राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने फीता काटकर इस अत्याधुनिक परियोजना की शुरुआत की. यह पेपर मिल न केवल तकनीक के लिहाज से आधुनिक है, बल्कि पर्यावरण-संवेदनशीलता के मामले में भी राज्य में एक नई मिसाल कायम कर रही है.

हर दिन 200 टन कागज स्क्रैप की होगी खपत

मल्टी-लेयर क्राफ्ट पेपर के उत्पादन के लिए तैयार की गई इस इकाई में हर दिन 200 टन कागज स्क्रैप की खपत होगी. खास बात यह है कि यहां कचरे से उपयोगी कागज तैयार किया जाएगा, जिससे न केवल अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. इस परियोजना से 150 लोगों को प्रत्यक्ष और करीब 5 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है.

उद्योग मंत्री ने बताया बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसे बिहार के औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक “ऐतिहासिक दिन” बताया. उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार इस स्तर की ग्रीन टेक्नोलॉजी आधारित पेपर मिल की शुरुआत हो रही है, जो आने वाले समय में निवेशकों और औद्योगिक घरानों के लिए प्रेरणा बनेगी. इस अवसर पर मंत्री ने फतुहा के मोहम्मदपुर स्थित नैपकिन और थर्मोकोल निर्माण इकाई का भी निरीक्षण किया और राज्य में हो रहे औद्योगिक विकास की सराहना की.

बिहार को उद्योग के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने का लक्ष्य

साहा एंड ब्राइट पेपर प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1998 में राजीव कुमार, मनीष कुमार और विकास कुमार ने की थी. दशकों की मेहनत और दूरदृष्टि का परिणाम है यह आधुनिक इकाई, जिसका लक्ष्य मल्टी-लेयर क्राफ्ट पेपर निर्माण में उत्कृष्टता प्राप्त करना और बिहार को उद्योग के क्षेत्र में नई पहचान दिलाना है.

Also Read: बिहार में वोटर लिस्ट सुधार के लिए 5 आसान तरीके, जो हर मतदाता को जानना है जरूरी…