EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के इन 19 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट


Bihar Rain Alert: शनिवार को मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट घोषित किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तर बिहार के जिलों में फिलहाल मौसम सामान्य रहने का अनुमान है, हालांकि हल्की बारिश या बूंदाबांदी से इनकार नहीं किया जा सकता.

शुक्रवार को पटना और मोतिहारी में अच्छी बारिश देखने को मिली, जबकि किशनगंज और नालंदा जैसे जिलों में सूरज की तेज किरणें बरसीं. समस्तीपुर और अररिया में भी हल्के बादल छाए रहे.

5 July Weather
Bihar rain alert: बिहार के इन 19 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी, imd ने जारी किया अलर्ट 3

नवादा में सबसे अधिक 58.4 मिमी वर्षा

नवादा में सबसे अधिक 58.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. गया में 36.2 मिमी, भोजपुर में 26.4 मिमी, जमुई में 20.6 मिमी और मधेपुरा में 18.6 मिमी बारिश हुई. हालांकि पूरे राज्य में अब तक सामान्य से 40% कम बारिश हुई है. इस सीजन में जहां 207.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहां अब तक सिर्फ 123 मिमी दर्ज की गई है.

पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म जिला रहा मोतिहारी

मोतिहारी 36 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा, जबकि पटना का तापमान 35.5 डिग्री रहा. सबसे ठंडा रहा बांका, जहां पारा 32.3 डिग्री तक पहुंचा.

अगले 48 घंटे अहम

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि राज्य में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. हालांकि इसके बाद बारिश की तीव्रता घटेगी और मौसम धीरे-धीरे सामान्य होगा. मानसून ट्रफ लाइन अभी दक्षिण बिहार के करीब सक्रिय है, जिससे इन इलाकों में बारिश की गतिविधि जारी है.

जुलाई में भी सूखा सा हाल

जुलाई में औसतन 340.5 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा. वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून ट्रफ रेखा उत्तर बिहार की तरफ नहीं पहुंच रही है और वेदर सिस्टम झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर ज्यादा सक्रिय है, जिससे बिहार में अपेक्षाकृत कम वर्षा हो रही है.

Also Read: बिहार में वोटर लिस्ट सुधार के लिए 5 आसान तरीके, जो हर मतदाता को जानना है जरूरी…