EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड के पलामू में बड़ा सड़क हादसा, 3 मजदूरों की मौत, कई घायल, एमएमसीएच में अंधेरे में हुआ इलाज Palamu Road Accident 3 labourers killed many injured MMCH treatment in dark


Palamu Road Accident: छतरपुर(पलामू), निखिल सिन्हा-पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ स्थित एनएच-98 फोरलेन पर पिकअप वाहक पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन मजदूर घायल हो गये. पिकअप (बीआर 45 जी 1364) पर 30 से अधिक पुरुष, महिला और बच्चे सवार थे. मजदूर गढ़वा जिले के रंका और रामकंडा थाना क्षेत्र से धनरोपनी करने बिहार के रोहतास स्थित करहगर गांव जा रहे थे. इसी क्रम में रामगढ़ में पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी.

नशे में गाड़ी चला रहा था ड्राइवर

बताया जा रहा है कि पिकअप चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था, जिससे अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना के बाद कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. इस क्रम में तीन मजदूरों की मौत हो गयी. मृतक गुड्डू राम रंका थाना क्षेत्र कंचनपुर गांव, पूरन भुइयां व राजू भुइयां गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के सिगसिगा गांव के रहने वाला था, जबकि घायलों में 60 वर्षीय मनोज भुइयां, 55 वर्षीय मुनारिक भुइयां , 45 वर्षीय कलावती देवी, 25 वर्षीय रूबी कुमारी, 45 वर्षीय राम कुमार, 35 वर्षीय कलेदा देवी, 28 वर्षीय सुजानती देवी, 35 वर्षीय हरेंद्र सिंह, 45 वर्षीय विनोद सिंह, 15 वर्षीय संध्या कुमारी, 35 वर्षीय गीता देवी, चार वर्षीय राजदेव कुमार, 32 वर्षीय ममता देवी, 28 वर्षीय आंती देवी सहित अन्य चार गंभीर रूप से घायल है. घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने के बाद छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के मेदिनीनगर एमएमसीएचभेज दिया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 1 करोड़ की अफीम के साथ तस्कर अरेस्ट, 23 किलो अफीम जब्त, चंडीगढ़ में खपाने की थी योजना

40 मिनट तक एमएमसीएच में अंधेरे में रहा

एमएमसीएच में बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरे में इलाज किया गया. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि जनरेटर कर्मी के नहीं रहने कारण अस्पताल में आधे घंटा बिजली प्रभावित रही.

ये भी पढ़ें: गुमला में अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर, रणक्षेत्र बना सब्जी मार्केट, दुकानदारों का छलका दर्द