EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वर्ल्डवाइड हाउसफुल 5 ब्लॉकबस्टर रही या हुई फ्लॉप, कर डाला इतना कलेक्शन


Housefull 5 Box Office: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की स्टार-स्टडेड हाउसफुल 5 ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और यह बॉक्स ऑफिस नंबरों से साफ जाहिर है. फिल्म को फैंस ने सुपर एंटरटेनिंग बताया था. यही वजह है कि इसने 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकडा पार कर लिया. कॉमेडी एंटरटेनर ने अजय देवगन की रेड 2 को पीछे छोड़ते हुए साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया था. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया.

वर्ल्डवाइड हाउसफुल 5 ने कमा डाले इतने करोड़

दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 5 का कुल कलेक्शन बढ़कर 301.53 करोड़ हो गया है. गुड न्यूज और टॉयलेट: एक प्रेम कथा के बाद कॉमेडी एंटरटेनर अक्षय कुमार की 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. भारत में इसने अब तक 182.65 करोड़ की कमाई की.

अक्षय कुमार की दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

  • टॉयलेट: एक प्रेम कथा: 316.61 करोड़
  • गुड न्यूज: 311.27 करोड़
  • हाउसफुल 5: 301.53 करोड़
  • सूर्यवंशी: 291.14 करोड़
  • हाउसफुल 4: 291.08 करोड़
  • मिशन मंगल: 287.18 करोड़
  • एयरलिफ्ट: 231.60 करोड़
  • ओएमजी 2: 220 करोड़
  • रुस्तम: 218.80 करोड़

हाउसफुल 5 के बारे में

साजिद नाडियाडवाला की सफल हाउसफुल फ्रैंचाइजी की पांचवीं किस्त में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और जॉनी लीवर सहित कई बड़े कलाकार शामिल हैं. कहानी की बात करें तो क्रूज शिप में एक डॉक्टर की अचानक मौत हो जाती है. जिसके बाद इल्जाम तीन जॉली पर लगता है.

यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 15: आमिर खान की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाई चौंकाने वाली