EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi में कांवड़ यात्रा और मुर्हरम पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, 12 से 22 जुलाई के लिए पुलिस ने बनाया प्लान


Delhi Traffic News: 6 जुलाई को मुर्हरम है। वहीं 7 जुलाई से शहर में कावंड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। एडीसीपी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मुर्हरम में मुख्य जुलूस कर्बला का होता है। यह पुरानी दिल्ली से कनॉड प्लेस और अरविंदो मार्ग होते हुए कर्बला पहुंचते हैं। इसके अलावा भी कई कर्बला है। इसके लिए हमनें विस्तार से ट्रैफिक अरेंजमेंट किया है। कोशिश रहेगी कि जनता को कम से कम असुविधा है। इसके अलावा कांवड़ यात्रा के लिए बैरिकेडिंग होगी। ताकि मुख्य सड़क पर सुगम यात्रा चलता रहे।

—विज्ञापन—

रेंज से आएगा 120 का अतिरिक्त बल

एडीसीपी दिनेश ने बताया कि हमारे हर सर्किल और रूट पर पर्याप्त पुलिस बल है। इसके अलावा रेंज में हमारा बल है, वहां से 120 पुलिस बल को मंगवाया जाएगा। त्योहार पर उनकी भी ड्यूटी लगेगी। ताकि दोनों त्योहार शांति से पूरे हो सकें।

ये भी पढ़ें– दिल्ली में एनकाउंटर, कुख्यात नंदू गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार; जानें मंजीत गैंग से क्यों है दुश्मनी

फुटपाथ पर कांवड़ियों के लिए होगी बैरिकेडिंग

एडीसीपी गुप्ता ने बताया कि कावंड यात्रा के लिए हमने 12 जुलाई से 22 जुलाई तक तैयारियां की हैं। कांवड़ यात्रा के सभी मार्गों की पहचान कर ली गई है। मार्ग पर बैरिकेडिंग करने की लगाई जाएंगी ताकि कावंड़िए मुख्य सड़क पर न आएं। कांवड़ यात्रा के आखिरी 2 दिनों में डाक कांवड़ निकलती है। इस दौरान हमारी ट्रैफिक पुलिस फील्ड में तैनात रहेगी और यात्रा के हिसाब से डायवर्जन करती रहेगी।

जुलूस के अनुसार ट्रैफिक होगा डायवर्ट

मुहर्रम जुलूस पर ए़डीसीपी गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में हमने यातायात के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। यातायात को डायवर्ट करना हमारा काम रहेगा। रूट पर जैसे जैसे ​​जुलूस बढ़ेगा, उसी के अनुसार ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। मुहर्रम जुलूस पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पुलिस बल को रूट में तैनात किया जाएगा।

बनाया जाएगा सिंगल विडो सिस्टम

ए़डीसीपी गुप्ता ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए हमने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कावंड़ कैंप, दिल्ली सरकार और आयोजकों के साथ बैठक हो गई है। डीएम ऑफिस में नोडल अफसर रहेंगे जो सिंगल विंडो सिस्टम बनाएंगे। ताकि लोगों को कम असुविधा हो। सभी समस्याओं पर एक ही जगह निर्णय हो सकें।

ये भी पढ़ें– दिल्ली के 62 लाख वाहन फिर दिखेंगे सड़कों पर, पेट्रोल न देने के फैसले पर BJP सरकार का यूटर्न