TMKOC: टीवी के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘मेहता साहब’ का किरदार निभाकर हर घर में अपनी पहचान बनाने वाले शैलेश लोढ़ा सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि एक कवि, लेखक और कॉमेडियन भी हैं. हालांकि, इंडस्ट्री में उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी चर्चित है, उतनी ही कम चर्चा होती है उनकी पर्सनल लाइफ की.
कई लोगों को आज भी यह भ्रम है कि उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी नेहा मेहता ही उनकी असली पत्नी हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है. शैलेश लोढ़ा की रियल लाइफ वाइफ का नाम है स्वाति लोढ़ा. आज हम इन्हीं के बारे में विस्तार से बताते हैं.
कौन है ‘मेहता साहब’ उर्फ शैलेश लोढ़ा की रियल लाइफ वाइफ?
स्वाति एक मैनेजमेंट राइटर, कोच, स्पीकर और बिजनेसवुमन हैं. उन्होंने ‘लाइफलेमोनेड’ और ‘ULTA स्कूल’ जैसे संस्थानों की नींव रखी है, जो बच्चों और पैरेंट्स के लिए कोचिंग और ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म्स हैं.
स्वाति एक पीएचडी होल्डर हैं और मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट (MET) की डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने कई बेस्टसेलिंग किताबें लिखी हैं जिनमें “गेट सेट गो”, “डोंट रेज योर किड्स”, “रेज योरसेल्फ” और “54 रीजन व्हाई पैरेंट्स सक” शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि अपनी बेटी स्वरा लोढ़ा के साथ मिलकर उन्होंने यह आखिरी किताब को-राइट भी की थी. स्वरा भी लेखन में रुचि रखती हैं और पब्लिक लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
टैलेंटेड हैं शैलेश और स्वाति की जोड़ी
शैलेश और स्वाति दोनों ही टैलेंटेड हैं और अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं. जहां शैलेश ने मनोरंजन की दुनिया में नाम कमाया है, वहीं स्वाति ने शिक्षा और मोटिवेशन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. इनकी लाइफस्टोरी इस बात का सबूत है कि असली जोड़ी वह होती है जो एक-दूसरे को आगे बढ़ने का मौका देती है और साथ मिलकर ऊंचाइयों को छूती है.
यह भी पढ़े: Coolie में रजनीकांत संग काम करने पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी…