Bihar News: गया जिले के टिकारी-पंचानपुर मार्ग पर कॉलेज मोड़ के निकट एक बरगद के पेड़ की शाखा टूटने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. घटना शुक्रवार को दोपहर की है. मृतकों की पहचान टिकारी प्रखंड के शिवनगर पंचायत के डीहुरी गांव निवासी नागेंद्र पासवान और पिंटू पासवान के रूप में हुई है.