EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘देख क्या रहा है’ कैप्टन बनने के बाद पहली बार भड़के शुभमन गिल, इस खिलाड़ी पर बुरी तरह झल्लाए


Shubman Gill Angry Moments IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से एक ही खिलाड़ी के नाम रहा, तो वो रहे कैप्टन शुभमन गिल. गिल ने शानदार 269 रनों की पारी खेली, इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 151 ओवर में 587 रन बनाए. गिल ने अपनी मानसिक दृढ़ता और तकनीकी क्षमता के दम पर हर चुनौती को पार करते हुए आठ घंटे से अधिक बल्लेबाजी की और न केवल इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया, बल्कि किसी भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी दर्ज किया. हालांकि अब तक शांत गिल ने पहली बार मैदान पर आक्रामकता दिखाई. 

शुभमन गिल ने टीम के साथी खिलाड़ियों के कैच छोड़ने पर भी केवल निराशा जताई थी. पहले टेस्ट मैच में भारत की हार के कारणों में से एक यह भी था. हालांकि गिल ने किसी भी खिलाड़ी पर नाराजगी नहीं जाहिर की. लेकिन दूसरे दिन टी काल से ठीक पहले, एक दिलचस्प वाकया हुआ. गिल एक तेज सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद आकाश दीप तैयार नहीं थे. मिड ऑन पर खड़े ओली पोप ने तेजी से गेंद फेंकी, लेकिन थ्रो सटीक नहीं था, जिससे आकाश दीप को क्रीज में वापस लौटने का थोड़ा समय मिल गया. गिल नॉन-स्ट्राइकर एंड तक पहुंच चुके थे, लेकिन जैसे ही डाइव लगाकर आकाश दीप खड़े हुए गिल उन पर झल्ला उठे. उन्होंने कहा, “देख क्या रहा है? भाग जल्दी से!” यह गिल की कप्तान बनने के बाद किसी साथी खिलाड़ी पर पहली बार तीखी प्रतिक्रिया थी. इसके अलावा, पूरे दिन वे बेहद शांत नजर आए.

आकाशदीप ने तो शुभमन गिल का साथ देने की ठानी थी, लेकिन 30 चौकों और 3 छक्कों से सजी 387 गेंद की कैप्टन गिल की पारी जोश टंग की गेंद पर समाप्त हो गई. हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने इतिहास रच दिया था. गिल ने आक्रामक गेंदबाजों पर अटैक करने के साथ-साथ अच्छी गेंदों के खिलाफ मजबूत डिफेंस भी दिखाया. इस पारी के बाद गिल टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं.

चालबाजियों में फंस गए गिल, वरना हो जाती ट्रिपल सेंचुरी, हैरी ब्रूक ने शुभमन गिल के साथ खेल दिया माइंडगेम

गिल ने की शानदार साझेदारियां

जब भारत का स्कोर 211/5 था, तब 450 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था. लेकिन गिल ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए भारत को 587 तक पहुंचा दिया, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. गिल को रवींद्र जडेजा (89 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (42 रन) का बेहतरीन साथ मिला. जडेजा के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 203 और सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की, पहले टेस्ट मैच की कसर निकालते हुए भारत के निचले क्रम ने आखिरकार 587 रन पर पारी समाप्त की. 

आकाश दीप ने इंग्लैंड को झकझोरा

इसके जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट गंवा दिए. यहां पर आकाशदीप ने कमाल दिखाया. उन्होंने दो लगातार गेदों पर बेन डकेट और ओली पोप को चलता किया. दिन का तीसरा विकेट मोहम्मद सिराज ने झटका. इंग्लैंड ने दूसरे दिन 77 रन बनाए, जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर नाबाद लौटे. अब भारत तीसरे दिन विकेट झटककर इंग्लैंड पर दबाव बनाने का प्रयास करेगा.  

गिल के दोहरे शतक पर मां ने जताई खुशी, लेकिन पिता…, शुभमन ने बताया किस बात का रह गया मलाल

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड बुक में ऐसी उपलब्धि वाले एकमात्र खिलाड़ी बने

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, लेकिन इस मामले में हो गई बड़ी टेंशन