BRICS CCI में AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता को मिला प्रतिनिधित्व, महिला विंग की सह-अध्यक्ष बनीं प्रियंका कक्कड़
आम आदमी पार्टी को ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में भी अब प्रतिनिधित्व मिल गया है। गुरुवार को ब्रिक्स सीसीआई ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए “आप” की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ को महिला विंग का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया है। ब्रिक्स सीसीआई ने प्रियंका कक्कड़ को यह जिम्मेदारी देते हुए प्रसन्नता जताई है और बताया है कि बतौर सह-अध्यक्ष उनकी नियुक्ति वित्तीय वर्ष 2025 से 2027 के लिए की गई है। प्रियंका कक्कड़ की नेतृत्व क्षमता और महिला सशक्तीकरण के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए उनको ये जिम्मेदारी दी गई है।
कई प्रतिष्ठित संगठनों के साथ समझौते किए
गुरुवार को ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की तरफ से आम आदमी पार्टी की सीनियर नेता और मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ को महिला विंग का सह अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को लेकर एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BRICS CCI) एक गैर-लाभकारी संगठन है। ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, मिस्र, इथियोपिया, संयुक्त अरब अमीरात और इंडोनेशिया देशों के बीच आर्थिक सहयोग का प्रतीक है। यह संगठन व्यवसायों को बढ़ावा देने, इनोवेशन करने और अलग-अलग पहलों, मंचों और नेटवर्किंग अवसरों के जरिए विस्तार करने के लिए एक अनुकूल माहौल प्रदान करता है। पिछले एक दशक में, ब्रिक्स सीसीआई ने काफी विस्तार किया है, नए अध्याय शुरू किए हैं, बड़ी संख्या में सदस्यों को जोड़ा है और कई प्रतिष्ठित संगठनों के साथ रणनीतिक सहयोग समझौते किए हैं।
ब्रिक्स सीसीआई ने जताई खुशी
ब्रिक्स सीसीआई ने प्रियंका कक्कड़ से कहा है कि हमें आपको ब्रिक्स सीसीआई महिला विंग की सह-अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है। आपके उल्लेखनीय नेतृत्व, समावेशिता के प्रति जुनून और महिलाओं के सशक्तीकरण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता आपको इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आदर्श बनाती है। सह-अध्यक्ष के रूप में, आप इस प्रभाग की रणनीतिक दिशा तय करने, उभरती हुई महिला नेताओं का मार्गदर्शन करने और ब्रिक्स देशों में अधिक समान, अवसर प्रधान पारिस्थितिक तंत्र बनाने के हमारे मिशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
Congratulations to Aam Aadmi Party Telangana State In-Charge,Priyanka Kakkar Ji(AAP Chief National Spokesperson) on being appointed into the leadership team of BRICS Chamber of Commerce & Industry as the Co-President of Women’s Wing for a period of 2 years term from FY25 to FY27! pic.twitter.com/iSZi46o8Aw
—विज्ञापन—— AAP ka Pankaj Nagpal, District Incharge New Delhi (@AAP_ka_Pankaj) July 4, 2025
ब्रिक्स सीसीआई के पत्र में कहा गया कि यह नियुक्ति शुरू में दो सालों की अवधि के लिए है, जो वित्तीय वर्ष 2025 से 2027 तक मानी जाएगी। हमें विश्वास है कि आपके जुड़ने से महिला विंग के प्रभाव और पहुंच को और अधिक बढ़ाएगा। ब्रिक्स सीसीआई में आपको हमारे नेतृत्व दल का हिस्सा बनना हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी। आपके मंजूरी पत्र की प्रतीक्षा रहेगी।