10 रुपये में एडमिशन, करोड़ों का पैकेज! बिहार के इस इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट विदेशों में मचा रहे धमाल
Best Btech College: बिहार सरकार शिक्षा को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में पूर्णिया जिले का राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय (Government Engineering College, Purnea) आज छात्रों के लिए एक बड़ी मिसाल बन चुका है. यहां पर नामांकन के लिए छात्रों से केवल 10 रुपए टोकन मनी ली जाती है.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार के अनुसार, इस पहल के पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है, जिन्होंने राज्य में इंजीनियरिंग शिक्षा को किफायती और प्रभावशाली बनाने की दिशा में कदम उठाया है.
पढ़ाई और प्लेसमेंट दोनों में आगे
डॉ. मनोज कुमार का कहना है कि इस कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं. यहां पढ़ने वाले छात्रों को अनुभवी शिक्षकों और प्रशिक्षकों की टीम द्वारा उच्च स्तर की तकनीकी शिक्षा दी जाती है.
कॉलेज में उपलब्ध ब्रांच
पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में कुल 7 ब्रांच हैं—
- सिविल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
- मेकाट्रॉनिक्स
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर साइंस
- कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
हर ब्रांच में 30 से 60 सीटें निर्धारित हैं.
कैसे होता है नामांकन?
कॉलेज में नामांकन के लिए छात्रों को BCCE या JEE जैसी परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद काउंसलिंग के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश मिलता है. छात्रों को योग्य इंजीनियर बनाने के लिए संस्थान में अनुभवी HOD और फैकल्टी मौजूद हैं.
पढ़ें: Bihar Success Story: जहां IIT-IIM वाले गए Google-Microsoft, वहीं बिहार के इस लाल ने अपनी माटी में किया कमाल
पढ़ें: Success Story: पिता बेचते थे कबाड़, बेटी पहुंच गई Microsoft, मिला लाखों का पैकेज