EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

महिला को सौंपी जाएगी बीजेपी की कमान? ये 3 नाम रेस में


BJP President : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में बड़े पैमाने पर संगठनात्मक फेरबदल देखने को मिल रहा है. छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थानीय इकाइयों के लिए पार्टी प्रमुखों की नियुक्ति के बाद, बीजेपी अब अपना ध्यान राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करने पर फोकस कर रही है. जेपी नड्डा 2020 से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर हैं. उनका कार्यकाल 2023 में समाप्त हो रहा था, लेकिन बीजेपी ने इसे 2024 तक बढ़ा दिया ताकि वह लोकसभा चुनावों में पार्टी का नेतृत्व कर सकें. हालांकि इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि प्रमुख पद कौन संभालेगा, लेकिन सूत्रों के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर प्रकाशित की है. खबर में कहा गया है कि पार्टी को पहली बार महिला अध्यक्ष मिल सकती है. जानें कौन हो सकती है वो महिला जिसे बीजेपी बना सकती है पार्टी का अध्यक्ष?

निर्मला सीतारमण

बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण 2019 से वित्त मंत्री का पद संभाल रही हैं. बीजेपी दूसरी बार सत्ता में आई तो उन्हें मंत्री पद मिला. उन्हें बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे देखा जा रहा है, क्योंकि वह पार्टी की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक हैं.

डी पुरंदेश्वरी

पूर्व में बीजेपी की आंध्र प्रदेश इकाई की प्रमुख रहीं डी पुरंदेश्वरी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल संभावित उम्मीदवारों में से एक हैं. वह सरकार के ऑपरेशन सिंदूर प्रतिनिधिमंडल का भी हिस्सा थीं. यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क में देश के आतंकवाद विरोधी रुख का प्रतिनिधित्व उन्होंने किया था.

वनथी श्रीनिवासन

वनथी श्रीनिवासन बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी हैं. 2021 में उन्होंने अभिनेता और मक्कल निधि मैयम (MNM) के संस्थापक कमल हासन को हराकर तमिलनाडु की कोयंबटूर (दक्षिण) सीट जीती थी. वह 1993 से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं और 2022 में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य बनीं.

बीजेपी महिला चेहरे पर क्यों विचार कर रही है?

सूत्रों ने हिंदुस्तान को बताया कि बीजेपी ने हाल के दिनों में महिला मतदाताओं को प्रभावित करने में सफलता देखी है. यही कारण हो सकता है कि अब वह किसी महिला को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बिठाने पर विचार कर रही है.