EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम मोदी को पत्ते पर परोसा गया दाल, भात और तरकारी! देखें तस्वीर


PM Modi Trinidad & Tobago Visit : प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में पीएम मोदी नजर आए. इसकी तस्वीर खुद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा– सोहारी पत्ते पर भोजन परोसा गया. इसका त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों, खासकर भारतीय मूल के लोगों के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व है. यहां त्यौहारों और अन्य विशेष कार्यक्रमों के दौरान अक्सर इस पत्ते पर भोजन परोसा जाता है. पीएम मोदी ने जो तस्वीर शेयर की है उसे आप भी देखें.

तस्वीर को देखकर लग रहा है कि पीएम मोदी को वहां दाल, भात और तरकारी परोसा गया है. इसे वे बहुत ही चाव से खा रहे हैं.

करीब 40% आबादी भारतीय मूल

प्रधानमंत्री मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए हो रही है. यह दौरा इसलिए खास है क्योंकि इस साल भारतीय मजदूरों के वहां पहुंचने की 180वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. त्रिनिदाद एंड टोबैगो की करीब 40% आबादी भारतीय मूल की है, जिनके पूर्वज 19वीं सदी में वहां आए थे.

Pm Modi Trinidad Tobago Visit 1 2
डिनर के टेबल पर पीएम मोदी

यह भी पढ़ें : Ramayan : 180 साल बितल हो…मन न भूलल हो…भजन राम के, त्रिनिदाद और टोबैगो में भोजपुरी में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा के तहत त्रिनिदाद एवं टोबैगो आए हैं. वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए त्रिनिदाद एवं टोबैगो के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे.

भारतीय समुदाय से क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा को साहस और संघर्ष से भरी बताया. उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों ने ऐसे कठिन हालात का सामना किया, जो सबसे मजबूत इंसान को भी तोड़ सकते थे. यह बात उन्होंने कोउवा के नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में एक सामुदायिक कार्यक्रम में कही. प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को वहां पहुंचे. त्रिनिदाद और टोबैगो की 13 लाख आबादी में लगभग 45% लोग भारतीय मूल के हैं.