पंकज त्रिपाठी- इरफान खान की तुलना पर कोंकणा सेन शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लाइफ इन एक मेट्रो 17- 18…
Metro In Dino: फिल्म निर्माता अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा की जोड़ी एक्टर पंकज त्रिपाठी के साथ बनी है. कोंकणा साल 2007 में रिलीज हुई अनुराग की फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो में भी नजर आई थी. इस मूवी में वह दिवंगत एक्टर इरफान खान के अपोजिट दिखी थी. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इरफान संग पंकज की तुलना पर बात की.
फिल्म में पंकज त्रिपाठी और इरफान खान की तुलना पर कोंकणा ने किया रिएक्ट
फिल्म मेट्रो इन दिनों में कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी पहला बार साथ में काम कर रहे हैं. मिंट संग एक इंटरव्यू में कोंकणा ने फिल्म में पंकज त्रिपाठी और इरफान खान की तुलना पर रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ने कहा, लाइफ इन एक मेट्रो 17- 18 साल पहले आई थी. उस समय इरफान और मैंने श्रुति और मोंटी का किरदार निभाया था. दोनों उस समय यंग थे और उनकी परेशानियां भी अलग थी. अब पंकज और मेरा किरदार अलग है. वह एक उम्रदराज शादीशुदा जोड़ा है, जिनके बच्चे हैं. उनके पास जॉब है, ईएमआई है, जिम्मेदारियां हैं.
कोंकणा बोलीं- अगर हम वही पुराने किरदार…
कहानी नयी है, लेकिन लोगों की ओर से मेरी और पंकज की केमिस्ट्री की तुलना इरफान और मेरी पुरानी केमिस्ट्री से करना तय है. कोंकणा सेन शर्मा कहती हैं, “सच कहूं तो मैं इस बारे में सोचना नहीं चाहती. ये मेरे बस में नहीं है. मेरे लिए तो ऐसा कुछ है ही नहीं क्योंकि ये एकदम नया है. सब कुछ ताजा है. अगर हम वही पुराने किरदार निभा रहे होते, तो तुलना सही होती… लेकिन इस बार तो सब कुछ नया है.”
सारा अली खान ने फिल्म के प्रमोशन में क्या कहा
फिल्म के प्रमोशन में सारा अली खान ने न्यूज 18 संग इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह डेटिंग एप के बारे में क्या सोचती है. इस पर एक्ट्रेस ने बताया, मैंने कभी भी डेटिंग एप यूज नहीं किया है. कुछ लोग यूज करते हैं और ये ठीक है, लेकिन मुझे लगता है मिल कर ही पता चलता है. एक ऐसी दुनिया में जहां सब कुछ डिजिट है, पार्टनर से मिलना भी डिजिटल हो जाएगा तो इसमें मुझे मजा नहीं आएगा.
यह भी पढ़ें- Metro In Dino X Reviews: सारा- आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मेट्रो इन दिनों लोगों को आई पसंद या किया निराश? यूजर्स बोले- 6 लोग, 6 स्टोरी और…