EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नीतीश कुमार ने सेट कर दिया जीत का फॉर्मूला, विधानसभा चुनाव को लेकर की बड़ी बैठक


Bihar Election : पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज होती जा रही है. चुनाव से पहले सभी दलों ने पार्टी और संगठन को धार देने का काम शुरू कर दिया है. इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर पार्टी की अहम बैठक की. बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में जीत का फॉर्मूला सेट कर दिया है.

सीएम आवास पर हुई बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सीएम आवास पर बैठक हुई. सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के राज्य स्तर के पदाधिकारियों और जिला स्तर के पदाधिकारी के साथ बैठक की. सीएम ने बैठक में एक फार्मूला दिया है. सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों को 225 सीटों पर जीत का फॉर्मूला तय किया है और विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरे जी जान से जुट जाने का निर्देश दिया है.

सीएम ने सेट किया एजेंडा

मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के बाद बाहर निकले पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 2025 से 30 फिर से नीतीश का फार्मूला दे दिया है. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार को बनाना है. मुख्यमंत्री ने जो फार्मूला दिया है उसे लेकर जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर किस तरीके से पार्टी के लिए काम करना है, इसको लेकर भी सीएम ने निर्देश दिया है.

नवंबर से पहले होगा चुनाव

बिहार में नीतीश कुमार सरकार का मौजूदा कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू होकर 22 नवंबर 2025 तक है. इसलिए चुनाव उससे पहले, सितंबर से अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित कराए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि सितंबर आचार संहिता लागू हो सकती है. वोटिंग और मतगणना अक्टूबर अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट