तरैया/इसुआपुर. महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के अनुज दीनानाथ सिंह के बुधवार की रात एम्स अस्पताल दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया. पूर्व सांसद के अनुज की निधन की खबर सुनकर बिहार सरकार के प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने गुरुवार को शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने उनके पैतृक आवास मसरख पहुंचे. मंत्री ने बनियापुर विधायक केदार नाथ सिंह, छपरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, वाईपीएल संयोजक सुधीर सिंह समेत अन्य परिजनों के साथ मुलाकात कर इस दुःख की घड़ी में धर्य के साथ काम लेने की अपील किया. मंत्री सिंह मंटू ने कहा कि इस परिवार से मेरा वर्षो पुराना रिश्ता बना हुआ है किसी भी दुःख दर्द हमलोग एक साथ रहते आ रहे है. मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह के साथ माधोपुर मुखिया सह जदयू नेता सुशील कुमार सिंह, दिघवारा प्रखंड प्रमुख वरुण सिंह, बबलू सिंह सोनपुर समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, जिला पार्षद हरि शंकर सिंह, पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह, राणा सिंह, रणविजय सिंह समेत अन्य लोगों ने शोक प्रकट किये है. इसुआपुर संवाददाता के अनुसार गुरुवार के सुबह जैसे ही महाराजगंज के पूर्ब सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई दीनानाथ सिंह की मौत की खबर आई पूरे इसुआपुर में शोक की लहर दौड़ गयी. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था की दीनानाथ बाबू नहीं रहे दीनानाथ बाबू ने इसुआपुर के लोगों के लिए हमेशा संघर्ष किया है तथा उनके भलाई के लिए काम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है