बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बैंक बाजार स्थित भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अंचल कार्यालय में गुरूवार को इंडिया महागठबंधन के घटक दलों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सेवानिवृत शिक्षक शशि शेखर राय ने किया.बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. जिसमें 09 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाए गए आम हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का सर्वसम्मत फैसला लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री कॉ भूषण सिंह एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियन के द्वारा इस हड़ताल का आह्वान किया गया है. जिसका समर्थन इंडिया महागठबंधन के सभी घटक दलों ने भी किया है एवं अपने कार्यकर्ताओं को इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का निर्देश दिया है. इसी संबंध में यह बैठक बुलाई गई है. 09 जुलाई को बछवाड़ा में भी इंडिया महागठबंधन की एकजुटता प्रदर्शित करते हुए ससमय सभी सरकारी कार्यालयों को बंद कराते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद किया जाएगा. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौधरी एवं सीपीएम अंचल मंत्री कॉ अवध किशोर चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र और राज्य की सरकार सर्वाधिक हमले मजदूरों पर ही कर रही है. जिसका उदाहरण है कि मजदूरों के काम करने के समय को 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे कर दिया गया है. जबकि उनकी न्यूनतम मजदूरी नहीं बढ़ाई गई. इसी तरह से वर्तमान में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के नाम पर जो खेत मजदूर वर्ग के मतदाता हैं जिनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं है. उनका नाम मतदाता सूची से काटने की साजिश की जा रही है, इसके खिलाफ मजबूती से लड़ने की जरूरत है. और इस लड़ाई में 9 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाए गए इस आम हड़ताल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इसके लिए अधिकांश मजदूर वर्ग के लोगों को जागरूक करके सड़क पर लाना है. इसी की तैयारी के लिए यह बैठक बुलाई गई है. बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम नेता उमेश कुंवर कवि कहा कि महंगाई, बेरोजगारी से देश का आम जनता त्रस्त है. रोजगार के अभाव में नौजवान दर-दर का ठोकर खा रहे हैं. लेकिन केंद्र की सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाने में विफल साबित रही है. उन्होंने कहा केंद्र की सरकार मजदूरों के अधिकार का हनन करने का काम कर रही है. इसके खिलाफ देश के तमाम श्रमिक संगठनों द्वारा श्रम कानून में संशोधन एवं मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ 9 जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल एवं ग्रामीण हड़ताल करेंगे. बैठक में भाकपा नेता बीरबल राम, राजेश शर्मा, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार राय, मुखिया रामदेव सहनी, सुजीत सहनी, रणधीर ईश्वर, पवन कुमार, प्रह्लाद राय, अमरेंद्र कुमार,सोनू इक़बाल, राजद नेता धर्मेंद्र कुमार राय, अरुण यादव, उपेंद्र यादव आदि नेताओं ने भी अपनी अपनी बात रखते हुए 9 जुलाई को आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील की .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है