EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अरमान को भूल अभीरा ने अंशुमन संग की सगाई, Video सोशल मीडिया पर वायरल


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है में कई बदलाव हुए हैं. शो ने हाल ही में सात साल की लीप लिया, जिसके बाद अभीरा और अरमान अलग हो गए. हाल के एपिसोड में, तलाक के कागजात पर साइन करने के बाद अरमान विद्या की सर्जरी के लिए आता है. इतने लंबे समय के बाद उसे देखकर अभीरा टूट जाती है और उसे काफी बुरा लगता है. इधर अरमान को सारी सच्चाई का पता चलता है. वह कृष को फटकार लगाने के लिए पोद्दार हाउस पहुंचता है और उसे चेतावनी देता है.

अभीरा को पूकी की सच्चाई बताना चाहता है अरमान

जल्द ही, गीतांजलि भी विद्या से मिलने के लिए अभीरा के घर आती है. वह यह जानकर चौंक जाती है कि अभीरा अरमान की पत्नी और मायरा की असली मां है. अंशुमन भी वापस आता है और अरमान को देखकर चौंक जाता है. हालांकि, अभिरा को अपनी बेटी के लिए संघर्ष करते हुए देखकर, अरमान उसे मायरा के बारे में सच्चाई बताने का फैसला करता है, लेकिन गीतांजलि उसे रोकती है.

अंशुमन से शादी करने के लिए राजी हो जाएगी अभीरा

राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि दादीसा अरमान को ब्लैकमेल करेंगी और उसे अभीरा को मायरा के बारे में बताने से रोकेंगी. वह उससे कहेंगी कि अभीरा को अंशुमान के साथ आगे बढ़ना होगा. अरमान सच बताने पर जोर देता है, लेकिन दादीसा कहती हैं कि अगर वह ऐसा कुछ करेगा तो वह अपनी जान ले लेंगी. इसके बाद अरमन अभीरा को चोट पहुंचाएगा और उससे झूठ बोलेगा कि उसे उसकी परवाह नहीं है. इससे अभीरा का दिल टूट जाएगा और वह अंशुमन से शादी करने के लिए राजी हो जाएगी.

अभीरा और अंशुमन की हुई सगाई

इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं. जिसमें अभीरा और अंशुमन की सगाई होते हुए देखा जा सकता है. जहां अभीरा एक खूबसूरत सफेद लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं. सगाई स्थल पर पहुंचने पर दादीसा अभीरा के साथ-साथ चलेंगी. क्या अपकमिंग एपिसोड में अब अभिमान का चैप्टर खत्म हो जाएगा और अभीरा हमेशा के लिए एक नई जिंदगी की शुरुआत करेगी.

यह भी पढ़ें-Ramayana: 835 करोड़ की मेगा फिल्म में कौन निभा रहा है राम, रावण और सीता का किरदार? देखें पूरी डिटेल, बढ़ेगी एक्साइटमेंट