Metro In Dino Box Office Day 1: पांच साल बाद अनुराग बसु अपनी नयी फिल्म मेट्रो इन दिनों को लेकर आए है. फिल्म कल यानी 4 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. मूवी में दमदार स्टारकास्ट है जिसमें अनुपम खेर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख ने काम किया हैं. फिल्म के रिव्यूज आने लगे हैं. कई यूजर्स ने मूवी को बेहतरीन बताया है. आइए आपको बताते हैं कि पहले दिन मूवी कितनी कमाई कर सकती है.
मेट्रो इन दिनों ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मेट्रो इन दिनों की शुरुआत बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स से होगी. कहा जा रहा है कि पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इस फिल्म से छोटे शहर के लोग जुड़ पाएंगे. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 3-4 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. अगर इसकी तुलना ‘लाइफ… इन ए मेट्रो’ से करें तो ये फिल्म उस मूवी से पहले दिन बेहतर कमाई करेगी. ‘लाइफ… इन ए मेट्रो’ ने पहले दिन 87 लाख की कमाई किया था और पूरे हफ्ते 3.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. कहा जा रहा कि वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल आएगा, जैसा आमिर खान की मूवी सितारे जमीन पर के साथ हुआ था.
अनुराग बसु ने कही ये बात
अनुराग बसु ने न्यूज18 से बातचीत करते हुए कहा, “जग्गा जासूस के बाद, इरफान खान और मैं बातचीत कर रहे थे और उन्होंने अचानक कहा, मेट्रो 2 बनाते हैं. यह लाइफ इन ए…मेट्रो के ठीक बाद नहीं था. यह सालों बाद की बात है. लेकिन यह उनका सुझाव था जिसने इस फिल्म के लिए बीज बोया.” बता दें कि साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म लाइफ इन ए…मेट्रो में इरफान थे.
यह भी पढ़ें- Metro In Dino X Reviews: सारा- आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मेट्रो इन दिनों लोगों को आई पसंद या किया निराश? यूजर्स बोले- 6 लोग, 6 स्टोरी और…