EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जुलाई का फर्स्ट होगा सुपर एंटरटेनिंग, रिलीज हुई ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज


Friday OTT Releases: जुलाई का महीना आ गया है. ऐसे में ओटीटी लवर्स के लिए भी काफी कुछ एक्साइटिंग न्यू वेब सीरीज और फिल्में है, जिसे वह नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. लिस्ट में हेड्स ऑफ स्टेट से लेकर द ओल्ड गार्ड 2, द गुड वाइफ, द हंट – द राजीव गांधी असैसिनेशन केस और ठग लाइफ शामिल है.

Good Wife – JioHotstar

गुड वाइफ क्रिटिक्स की ओर से पसंद की जाने वाली ड्रामा द गुड वाइफ का रीमेक है. प्रियामणि की ओर से निर्देशित कोर्टरूम ड्रामा, एक मध्यम आयु वर्ग की महिला और वकील से गृहिणी बनी तरुणिका के जीवन पर आधारित है, जिसकी दुनिया तब उलट जाती है, जब उसका पति एक घोटाले में फंस जाता है.

Thug Life – Netflix

करीब दो दशक बाद सुपरस्टार कमल हासन और दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम ने ‘ठग लाइफ’ पर साथ काम किया है. सिनेमाघरों में आने के बाद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. स्टार पावर और जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिले और बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष करना पड़ा. हालांकि अब ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है.

The Hunt: The Rajiv Gandhi Assassination Case – SonyLIV

द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस एक ड्रामा है, जो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की भयानक हत्या को सामने लाता है. अनिरुद्ध मित्रा के खोजी संस्मरण नाइन्टी डेज पर आधारित यह सीरीज तमिलनाडु में 1991 में हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद सीबीआई की 90 दिनों की जांच पर भी प्रकाश डालती है.

Kaalidhar Laapata – ZEE5

अभिषेक बच्चन की मुख्य भूमिका वाली यह अपकमिंग फिल्म एक बुजुर्ग व्यक्ति की कहानी है, जो अपने परिवार से भाग जाता है, क्योंकि उसे पता चल जाता है कि उसका परिवार उसे छोड़ने की योजना बना रहा है.

Uppu Kappurambu – Amazon Prime Video

यह तेलुगु कॉमेडी फिल्म अपूर्वा नामक एक युवा और गांव के नेता की कहानी है, जो एक विचित्र दुविधा का समाधान खोजने के लिए चिन्ना नामक कब्रिस्तान के संरक्षक के साथ एक अप्रत्याशित गठबंधन बनाता है. अपकमिंग फिल्म में कीर्ति सुरेश और सुहास मुख्य भूमिका में हैं.

The Old Guard 2 – Netflix

चार्लीज थेरॉन, उमा थुरमन, न्गो थान वान, किकी लेने, हेनरी गोल्डिंग और मैथियास शोनेअर्ट्स स्टारर फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो संघर्षपूर्ण जीवन जीती है.

यह भी पढ़ें- TRP Report: तारक मेहता शो ने डुबायी अनुपमा की नैया, टीआरपी लिस्ट में ये सीरियल बना नंबर 1, अनुपमा की बज गई बैंड