EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बीजेपी और कांग्रेस प्रेमी-प्रेमिका, दोनों रात में चोरी-छिपे मिलते हैं, अरविंद केजरीवाल का तंज


Viral Video : विसावदर की जीत के बाद कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के साथ–साथ कांग्रेस पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि विसावदर में AAP की जीत इस बात का संकेत है कि गुजरात की जनता अब बीजेपी से मुक्ति चाहती है. आज से पूरे गुजरात में “गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान” की शुरुआत हो रही है. आगे केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस का रिश्ता बिल्कुल प्रेमी-प्रेमिका जैसा है. दोनों रात में चोरी-छिपे मिलते हैं. देखें वीडियो.

गुजरात में है बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत: अरविंद केजरीवाल

गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बीजेपी और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाया और भरोसा जताया कि लोग 2027 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को सत्ता में लाएंगे. उन्होंने कहा कि अब लोगों के पास आम आदमी पार्टी के रूप में एक मजबूत विकल्प है, जो पहले नहीं था. हाल ही में विसावदर उपचुनाव में आप नेता गोपाल इटालिया की जीत से वह काफी उत्साहित हैं. केजरीवाल गुजरात में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत के मौके पर बोल रहे थे.

केजरीवाल ने कहा कि यह महज संयोग नहीं है कि इटालिया की जीत का अंतर 2022 में इस सीट से जीतने वाले पिछले आप विधायक से तीन गुना अधिक था. केजरीवाल ने कहा,‘‘अक्सर देखा जाता है कि सत्ता में रहने वाली पार्टी उपचुनाव जीत जाती है. बीजेपी ने (भी) हर संभव कोशिश की, लेकिन गोपाल इटालिया विजयी हुए. मेरा मानना ​​है कि यह भगवान का संदेश है. भगवान हम सभी से कुछ कहना चाह रहे हैं.’’

2027 में एक नई पार्टी सत्ता में आएगी : केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने गुजरात पर 30 साल तक शासन किया. बीजेपी ने 30 साल (1995 से) शासन किया. अब समय का पहिया घूम गया है और बीेजपी के जाने का समय आ गया है. 2027 में एक नई पार्टी सत्ता में आएगी, जो ईमानदार और देशभक्त होगी. आप सत्ता में आएगी और लोगों के लिए काम करेगी.’’