IND vs ENG Shubman Gill Statement: इंग्लैंड दौरे पर दूसरा शतक लगाने के बाद भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने स्पष्ट किया है कि उनकी टीम सिर्फ यह टेस्ट मैच ही नहीं, बल्कि पूरी सीरीज जीतने के इरादे से आई है. बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुभमन गिल ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी की. दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 216 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन बना लिए. मैच समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए. गिल के साथ रवींद्र जडेजा भी नाबाद लौटे, उन्होंने भी कप्तान का शानदार साथ निभाते हुए 67 गेंद पर 1 रन बनाए.
बीसीसीआई की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में गिल ने कहा, “हम इस टेस्ट मैच के साथ-साथ पूरी सीरीज को जीतना चाहते हैं.” यह वीडियो मैच के पहले शूट किया गया था, जिसमें प्रेस कांफ्रेंस के समय गिल की प्रेस कांफ्रेंस के केवल इतने हिस्से को ही हाइलाइट किया गया है. जहां एक ओर भारतीय टीम ने बीच-बीच में विकेट गंवाए, वहीं गिल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने बिना घबराए रन बनाते रहे और स्कोरबोर्ड को चलाए रखा. उन्होंने जो रूट की गेंद को स्क्वेयर लेग की ओर स्वीप करते हुए 199 गेंद पर चौके के साथ शतक पूरा किया और एक यादगार पारी को अंजाम दिया.
एलीट लिस्ट में गिल हुए शामिल
शुभमन गिल भारत के चौथे ऐसे कप्तान बने जिन्होंने बतौर कप्तान अपने शुरुआती दो टेस्ट में शतक जड़ा है. इससे पहले यह कारनामा विराट कोहली, विजय हजारे और सुनील गावस्कर ने किया था. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक जमाकर दिलीप वेंगसरकर, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन की सूची में भी जगह बना ली है. बर्मिंघम में उन्होंने 96.5 प्रतिशत नियंत्रण के साथ अपनी शतकीय पारी पूरी की, जो उनकी बल्लेबाजी पर महारत को दर्शाता है.
मैदान पर असली नागिन डांस! श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में फिर आया सांप, खिलाड़ियों में मची सनसनी, Video
मुश्किल समय में गिल ने संभाला
25 वर्षीय गिल ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद मुश्किल में पड़ी भारतीय पारी को संभाला. टीम का स्कोर जब 95/2 था, तब उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल और करुण नायर के जल्दी आउट होने के बाद गिल और यशस्वी ने संयम से खेला. गिल एक बार क्रिस वोक्स के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील में बाल-बाल बचे, लेकिन इसके बाद उन्होंने दबाव को खुद से दूर कर दिया और वोक्स के खिलाफ दो चौके जड़ दिए.
तीनों फॉर्मेट मिलाकर पूरे किए 16 शतक
यह शुभमन गिल का इंग्लैड में दूसरा, टेस्ट मैचों में सातवां और तीनों फॉर्मेट में कुल 16 वां शतक है. गिल अब 25 साल के कम उम्र में 16 शतकों के साथ एलिस्टेयर कुक, बाबर आजम और जैक्स कैलिस के ग्रुप में शामिल हो गए हैं. अब मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान के पास अपनी पारी को बड़ी करने के साथ भारत को भी एक सुरक्षित स्कोर तक ले जाने का मौका है.
जसप्रीत बुमराह और रोनाल्डो! दूसरे टेस्ट में इंडियन प्लेइंग XI पर स्टेन ने किया ट्रोल, गिल-गंभीर पर ऐसे साधा निशाना
5 रन बनाने में गिरे 7 विकेट, श्रीलंका के सामने ऐसे बिखरा बांग्लादेश, असलंका और हसरंगा ने ढाया कहर
विराट से उल्टे रास्ते चले नितीश रेड्डी, लेकिन नतीजा वही मिला, उड़ गईं गिल्लियां और ताकते रह गए