EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

केजरीवाल का आगाज- 2027 में बनेगी AAP की सरकार, ‘गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान’ शुरू


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2027 में गुजरात जीतने को लेकर मेगा प्लान बनाया है। इस बाबत बुधवार को उन्होंने अहमदाबाद से गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान का आगाज किया। उन्होंने गुजरात के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि 9512040404 नंबर पर मिस्ड कॉल कर ‘‘आप’’ से जुड़कर ईमानदारी, विकास व बदलाव की इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनें और गुजरात की बागड़ोर संभालें। विसावदर की जीत सिर्फ एक सीट की नहीं है, बल्कि ईमानदारी की जीत है। अब यह बदलाव पूरे गुजरात में गूंजेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल बीजेपी की नौकरी करती है, सिर्फ आम आदमी पार्टी देश और गुजरात के लोगों की सेवा करती है।

30 साल से गुजरात में कोई विकल्प नहीं होने से बीजेपी को घमंड हो गया था कि जनता कहां जाएंगी, वोट तो उसे ही देगी। लेकिन अब गुजरात में ‘‘आप’’ एक सशक्त विकल्प बन चुकी है। 2027 में ‘‘आप’’ सरकार बनाएगी। जनता का राज आएगा और भ्रष्टाचारियों का राज जाएगा। इस दौरान गुजरात प्रदेश प्रभारी गोपाल राय, सह प्रभारी गुलाब सिंह यादव, दुर्गेश पाठक, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी, डेडियापाड़ा विधायक चौतर वसावा, जाम जोधपुर विधायक हेमंत खवा, विसावदर विधायक गोपाल इटालिया एवं गुजरात संगठन मंत्री मनोज सोरठिया मौजूद रहे।

—विज्ञापन—

अब गुजरात बदलाव चाहता है- केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपचुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को विसावदर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि विसावदर की जीत कोई मामूली जीत नहीं है। विसावदर की जीत के जरिए भगवान बड़ा संदेश देना चाहता है कि गुजरात अब बदलाव चाहता है। यह जीत कोई इत्तेफाक नहीं है कि इसी सीट से 2022 में हम जितने वोट से जीते थे, इस बार उसी सीट पर हुए उपचुनाव में हम तीन गुना ज्यादा वोटों से जीते। अक्सर उपचुनाव में राज्य में सत्ताधारी दल की जीत होती है। गुजरात में बीजेपी की 30 साल से सरकार है। बीजेपी का प्रशासन पर जबरदस्त जकड़ है। बीजेपी को साम, दाम, दंड, भेद कुछ भी गलत काम करने से परहेज नहीं है। बीजेपी ने गुंडागर्दी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन्होंने गोपाल इटालिया को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिर भी इतने प्रचंड मतों के अंतर से जीतना कुदरत का बड़ा संदेश ही है।

बीजेपी ने गुजरात का बेड़ा गर्क कर दिया- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान जनता के जरिए बोलते हैं। विसावदर में जीत दिलाकर भगवान कहना चाहते हैं कि गुजरात में कांग्रेस ने 30 साल तक राज किया और 30 साल से बीजेपी राज कर रही है, लेकिन अब समय का चक्र घूम गया है और बीजेपी के जाने का समय आ गया है। अब गुजरात की सत्ता में नई और देशभक्त पार्टी आएगी जो अच्छा काम करेगी। बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर गुजरात का बेड़ा गर्क कर दिया है। सूरत जैसे शहर में बाढ़ आई है, घरों के अंदर पानी घुस गया है। लोग यहां करोड़ों रुपए के फ्लैट ले रखे हैं। पानी में टेलीविजन, सोफे डूब गए। विसावदर उपचुनाव के लिए प्रचार के लिए मैं जूनागढ़ जाने के लिए राजकोट में उतरा। आज दुनिया भर में शानदार सड़कें बन रही हैं, जिन पर गाड़ियां 100-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। लेकिन राजकोट से जूनागढ़ जाने में मुझे 3.30 घंटे लग गए। 35 किमी प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलानी पड़ी। 30 साल में बीजेपी सड़क तक नहीं बना सकी।

—विज्ञापन—

जनता ने BJP को अच्छा काम करने के लिए चुना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1995 में बीजेपी की गुजरात में सरकार बनी थी, उससे पहले गुजरात की सड़कों की हालत अच्छी थी और गाड़ियां 100 की गति से चलती थीं। 100 की स्पीड से दौड़ने वाले गुजरात को बीजेपी ने 35 की स्पीड पर लाकर खड़ा कर दिया। जूनागढ़ में रोज दिन में पांच बार बिजली जाती थी। मैंने 4 गांवों में सभाएं की और उस दौरान किसी गांव में बिजली नहीं थी। सूरत में 10 साल पहले बाढ़ नहीं आती थी। भ्रष्टाचार की वजह से पिछले साल बड़ोदरा में और उससे पहले जूनागढ़ में बाढ़ आई। इन्होंने बिल्डरों को ऐसे फ्लाट काट कर दिए, जिससे पानी की निकास बंद हो गई और लोगों के घरों में पानी घुस गया। गुजरात की जनता को बीजेपी से अच्छा काम करने की उम्मीद थी, लेकिन इसने तो लोगों का जीना हराम कर दिया। सूरत में ही सीआर पाटिल, हर्ष सांगवी रहते हैं, उनके बंगले हैं, उनके घर में बाढ़ नहीं आती है, लेकिन आम लोगों के घर में आती है। ये लोग सिर्फ अपने लिए काम करते हैं, जनता के लिए नहीं करते हैं।

बीजेपी सरकार से हर गुजराती दुखी है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीआर पाटिल विसावदर उपचुनाव के दौरान कहा था कि विसावदर का इनका विधायक छोड़कर चला गया, अभी दो और मेरे संपर्क में है। सीआर पाटिल को शर्म आनी चाहिए और भगवान से डरना चाहिए। मरने के बाद सबको उपर वाले के दरबार में जाना है, जब सीआर पाटिल से भगवान पूछेंगे कि पृथ्वी पर क्या किया, तो क्या वह जवाब देंगे कि दूसरी पार्टियों के विधायक तोड़कर लाया। इनको भगवान ने इतना बड़ा बहुमत दिया है, गुजरात में 30 साल से सरकार है, स्कूल-अस्पताल बनवाते, बच्चों को नौकरी देते, सड़कें बनवाते, बिजली का इंतजाम करते।

इसमें इतना गर्व की क्या बात है कि दो और विधायक मेरे संपर्क हैं। यह गर्व नहीं, शर्म करने की बात है। बीजेपी की सरकार से हर गुजरात का व्यक्ति दुखी है। इनसे पेपर नहीं कराए जाते, पेपर लीक हो जाते हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। गुजरात में मनरेगा में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो गया। जिसके घर में कुछ नहीं होता है, वही मनरेगा में काम करने जाता है। इनका भी पैसा ये लोग खा गए। ये लोग नर्क में जाएंगे। ये लोग सब खा गए।

गुजरात को बीजेपी-कांग्रेस मिलकर लूट रहे हैं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में बीजेपी 30 साल से सरकार में इसलिए है, क्योंकि कांग्रेस इनकी जेब में है। बीजेपी वालों को अहंकार हो गया है कि गुजरात के लिए बीजेपी को छोड़कर कहां जाएंगे। ये लोग कहते हैं कि काम क्यों करें, गुजरात वालों को वोट हमें ही देना है, इनके पास कोई ऑप्शन ही नहीं है। गुजरात को बीजेपी-कांग्रेस मिलकर लूट रहे हैं। 70 फीसद ठेके बीजेपी तो 30 फीसद ठेके कांग्रेस को मिलते हैं। दोनों पार्टियों के नेताओं ने अपनी-अपनी कंपनियां खोल रखी हैं।

कांग्रेस केवल बीजेपी की नौकरी करती है, सिर्फ आम आदमी पार्टी गुजरात के लोगों की सेवा करती है। मैंने किसी से पूछा कि बीजेपी-कांग्रेस का रिश्ता क्या कहलाता है? क्या यह भाई-बहन का रिश्ता है या यह पति-पत्नी का रिश्ता है। यह न भाई-बहन और न पति-पत्नी का रिश्ता है, यह प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता है, जो छिप-छिप कर मिलते हैं। समाज के डर से दोनों चोरी-चोरी मिलते हैं। समाज इनकी शादी स्वीकार नहीं करता है। गुजरात की जनता इनसे बच कर रहे, दोनों ही बहुत खतरनाक है।

अब गुजरात में जनता का राज होगा- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता अब बदलाव चाहती है। 30 साल तक गुजरात की जनता के पास विकल्प नहीं था, लेकिन अब विकल्प है। इसलिए बीजेपी को अहंकार हो गया था कि जनता कहां जाएगी, वोट तो बीजेपी को ही देगी। अब गुजरात की जनता के पास आम आदमी पार्टी का विकल्प है। विसावदर का उपचुनाव सेमीफाइनल था, 2027 चुनाव की दस्तक थी, 2027 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। जनता राज करेगी और भ्रष्ट नेताओं का शासन खत्म होगा।

बीजेपी का एक मंत्री ने मुझे बताया कि पूरा गुजरात बीजेपी से त्रस्त हो चुका है। बीजेपी की प्रशासन पर इतनी जकड़ है कि इनको हरा पाना बड़ा मुश्किल है। 2014 में दिल्ली में भी लोगों को यही लगता था। तब बीजेपी-कांग्रेस का शासन था और आम आदमी पार्टी नई-नई बनी थी। लेकिन जिस दिन जनता खड़ी हो जाती है, उस दिन बड़े-बड़े सिंहासन डोल जाते हैं। विसावदर की जीत ने दिखा दिया है कि गुजरात की जनता खड़ी हो चुकी है। अब गुजरात में जनता का राज होगा।

‘‘आप’’ सिर्फ आम लोगों को टिकट देती है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं की पार्टी है। ज्यादातर नेता 40 साल से कम उम्र के हैं। आज गुजरात के युवाओं का आह्वान करना चाहता हूं कि गुजरात की बागडोर संभालिए। एकमात्र आम आदमी पार्टी ही युवाओं की पार्टी है। बाकी किसी पार्टी के अंदर कोई सीट खाली नहीं है। दूसरी पार्टियों के चाचा, भतीजों से एमएलए, तालुका, जिले की सारी सीटें भरी हुई हैं। आम आदमी पार्टी में किसी रिश्तेदार को नहीं, सिर्फ आम आदमी को टिकट मिलता है। जो युवा गुजरात बदलना चाहते हैं और प्रदेश का बेहतर भविष्य चाहते हैं, वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएं।

हमें पार्टीबाजी नहीं करनी है। जो भी युवा देश और गुजरात की तरक्की चाहता है, वह ‘‘आप’’ में आ जाए। गुजरात के युवा दो साल हमें दें। बीजेपी-कांग्रेस को 30-30 साल देकर देख लिए, ‘‘आप’’ के 5 साल देकर देखिए। 9512040404 नंबर पर मिस्ड कॉल कर आम आदमी पार्टी से जुड़ सकते हैं। अब से 2027 के चुनाव तक इतनी मेहनत करनी है कि गुजरात की 7 करोड़ जनता है, हर घर में कम से कम पांच बार जाएं। पांच बार पूरे गुजरात का राउंड लगाएंगे, तब ‘‘आप’’ से गुजरात जुड़ेगा।