Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के असमय निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया, लेकिन इस दुख ने सबसे ज्यादा असर डाला उनके पति पराग त्यागी पर. पत्नी की मौत के बाद पराग को कई बार कैमरे में गुमसुम, आंखों में आंसू और हाथ में शेफाली की तस्वीर लिए देखा गया. वह एक तरफ अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे रहे, तो दूसरी तरफ उन्हें पुलिस पूछताछ का सामना भी करना पड़ा. इस बीच शेफाली की करीबी दोस्त पूजा घई ने बताया कि अस्पताल में एक्ट्रेस को मृत घोषित करने के बाद उनके पति की कैसी हालत हो गई थी.
“वो कुछ भी समझ नहीं पा रहे थे…”
एक्ट्रेस पूजा घई, जो शेफाली और पराग की करीबी दोस्त हैं, उन्होंने बताया कि जैसे ही डॉक्टरों ने शेफाली को मृत घोषित किया, पराग त्यागी एकदम सन्न रह गए. पूजा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह उस हालत में थे. वो सन्न रह गए थे. चीजों को एक दूसरे से जोड़ नहीं पा रहे थे. शेफाली उनकी दुनिया थी.’
मातम नहीं, जवाब देने में बीता वक्त
पूजा ने बताया कि शेफाली की मौत के बाद पराग को अपने दुख को महसूस करने का मौका भी नहीं मिला. उन्होंने कहा, “उसे मातम मनाने का भी समय नहीं मिला. वो पहले ही टूट चुका था और ऊपर से पुलिस की पूछताछ में उलझा हुआ था.
अटोप्सी रिपोर्ट ने हटाया संदेह
शेफाली की मौत को लेकर पुलिस ने अचानक मौत का केस दर्ज किया था. लेकिन अटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद सभी संदेह दूर हो गए और पराग को राहत मिली. रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली एंटी-एजिंग दवाएं ले रही थीं, जिनकी वजह से उनका ब्लड प्रेशर बहुत लो हो गया था, और यही संभवतः उनकी मौत का कारण बना.
यह भी पढ़े: Shefali Jariwala: ना पति पराग, ना मां, शेफाली की प्रेयर मीट में ये शख्स फूट-फूट कर रोया, वीडियो देख भर आएंगी आंखें